Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार की नवीन आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025 और नियद नेल्ला नार योजना ने जगाया विश्वास। हिंसा का रास्ता छोड़कर माओवादी अब मुख्यधारा में लौट रहे हैं।नारायणपुर जिले में चलाए जा रहे “माड़ बचाओ अभियान” के तहत सुरक्षाबलों के निरंतर प्रयासों से 02 एरिया कमेटी सदस्य सहित कुल ₹18 लाख के ईनामी 12 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन आत्मसमर्पित नक्सलियों पर ₹50 हजार से लेकर ₹5 लाख तक के इनाम घोषित थे।Chhattisgarh
Read also-BMW एक्सीडेंट मामले में आरोपी गगनप्रीत को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को बेहतर जीवन के लिए ₹50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किए गए हैं और उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।Chhattisgarh
Read also- शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत! अर्बन कंपनी का शेयर 57% प्रीमियम पर लिस्ट
अब तक हमारी सरकार के कार्यकाल में 1704 माओवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं। यह हमारी सरकार की नवीन आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025 तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की सकारात्मकता का प्रमाण है।मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने और आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास व सम्मानजनक जीवन उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।Chhattisgarh