महबूबा मुफ्ती ने क्यों कहा कांग्रेस के घोषणापत्र ने बीजेपी को परेशान कर दिया ?

Mehbooba Mufti

Mehbooba Mufti : पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP President Mehbooba Mufti) ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र “जन-समर्थक” है और इसने बीजेपी को “हतोत्साहित” कर दिया है।अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से आम चुनाव लड़ रही मुफ्ती ने कहा कि ये 70 वर्षों में पहली बार है कि “इतना अच्छा, जन-समर्थक घोषणापत्र” जारी किया गया है(This is the first time in 70 years that “such a good, pro-people manifesto” has been issued) जो गरीब लोगों, बेरोजगार युवाओं और किसानों के बारे में बात करता है।उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी घबरा गए हैं और बीजेपी नेता हिंदू-मुस्लिम तनाव को बढ़ावा देने के लिए बयान जारी कर रहे हैं। यह उनकी हताशा को दर्शाता है।

Read Also: PM Modi in CDRI: दुनिया तभी बेहतर हो सकती है, जब हर देश लचीला रुख अपनाए- PM Modi

महबूबा मुफ्ती बोलती है कि जिस तरह का इंडिया अलायंस का घोषणापत्र है (The manifesto of India Alliance is) जिसमें वो कहते हैं कि 30 लाख नौकरियां देंगे, महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, किसानों को एमएसपी प्रदान किया जाएगा, उससे एनडीए घबरा गया है। इंडिया अलायंस बहुत अच्छा काम कर रही है।जो कांग्रेस ने मेनिफेस्टो दिया है वे 70 साल का सबसे अच्छा जन-समर्थक घोषणापत्र है। मेनिफेस्टो में गरीबों, बेरोजगारों, किसानों पर फोकस किया गया है। इतना अच्छा मेनिफेस्टो उसी से घबराकर जो बीजेपी के लीडर है वे हिन्दू-मुस्लिम में झगड़ा लगवाकर सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।”

Read also-Lok Sabha Elections 2024: कन्नौज से ही ताल ठोकेंगे अखिलेश यादव – कल 12 बजे करेंगे नामांकन

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *