Chhattisgarh Jashpur Tourism : छत्तीसगढ़ के उत्तर-पूर्वी कोने में बसे जशपुर की पहचान अब सिर्फ जंगल और पहाड़ तक सीमित नहीं है…जशपुर तेजी से उभर रहा है-एक नया पर्यटन हब बनकर, जहां प्रकृति है, रोमांच है और अनूठी जनजातीय संस्कृति भी।जशपुर की सबसे बड़ी ताकत इसकी प्राकृतिक विरासत है।ऊंचे पहाड़ों से गिरते झरने, घने साल के जंगल और शांत वातावरण इको-टूरिज्म के लिए जशपुर को आदर्श बनाते हैं।Chhattisgarh Jashpur Tourism
बदलखोल अभ्यारण्य और कुदरती जंगल ट्रेल्स को अब ‘इको-टूरिज्म जोन’ के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां सफारी, नेचर वॉक और फोटोग्राफी टूर जैसी गतिविधियों की बड़ी संभावनाएं हैं।रोमांच प्रेमियों के लिए जशपुर नया एडवेंचर डेस्टिनेशन बन रहा है।देशदेखा को हाई-क्लिफ रॉक क्लाइम्बिंग जोन के रूप मे विकसित किया जा रहा है, जहां ट्रेकिंग, रैपलिंग और नाइट-कैंपिंग जैसी गतिविधियां युवाओं को आकर्षित कर रही हैं।Chhattisgarh Jashpur Tourism
Read also-Constitution Defense: संविधान पर कोई हमला नहीं होने दूंगा, इसकी रक्षा करना मेरा कर्तव्य- राहुल गांधी
यहां एडवेंचर इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग से स्थानीय युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर भी खुल रहे हैं।जशपुर की आत्मा- यहां की जनजातीय संस्कृति है, सरकार और स्थानीय समुदाय मिलकर ‘ट्राइबल विलेज एक्सपीरियंस’ विकसित कर रहे हैं। यहां पर्यटक होमस्टे में रहकर स्थानीय भोजन, परंपराओं, संगीत और हस्तशिल्प का अनुभव कर सकेंगे।जशपुर जम्बूरी जैसे आयोजन ने दुनिया को दिखाया है कि यहां की संस्कृति कितनी समृद्ध और जीवंत है।Chhattisgarh Jashpur Tourism
जशपुर का शांत, प्रदूषण-रहित आसमान उसे ‘डार्क स्काई टूरिज्म’ के लिए बेहतरीन बनाता है।सर्ना एथनिक रिजॉर्ट में स्थापित आधुनिक टेलिस्कोप पर्यटकों को तारों की दुनिया से रूबरू करा रहा है.यहां स्काई-वॉचिंग और एस्ट्रो-टूरिज्म अगली बड़ी संभावना मानी जा रही है।जशपुर को अगले पांच साल में राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए एडवेंचर जोन, वॉटरफॉल सर्किट, ट्राइबल टूरिज्म और खुडियारानी धार्मिक पर्यटन चारों पर काम तेजी से चल रहा है।
Read also- PM मोदी ने हैदराबाद में सैफरान एयरक्राफ्ट इंजन सर्विसेज इंडिया के एमआरओ संयंत्र का वर्चुअली किया उद्घाटन
जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता, जनजातीय संस्कृति और रोमांच तीनों मिलकर इसे एक कॉम्प्रिहेंसिव टूरिज्म डेस्टिनेशन बना रहे हैं।आने वाले सालों में जशपुर छत्तीसगढ़ का नहीं, पूरे भारत का नया पर्यटन हॉटस्पॉट बन सकता है। जशपुर, जहां प्रकृति सांस लेती है, संस्कृति मुस्कुराती है और पर्यटन की नई कहानी लिखी जा रही है।Chhattisgarh Jashpur Tourism
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
