(प्रदीप कुमार की रिपोर्ट) – अपने लुधियाना दौरे के दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अचानक ऑटो रिक्शा चालकों के बीच पहुंच गए। मुख्यमंत्री चन्नी ऑटो रिक्शा चालकों की समस्याएँ सुनने के लिए अनाज मंडी की ओर जाते समय रास्ते में उनके पास रुक गए।
मुख्यमंत्री चन्नी के साथ पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू भी थे जो ऑटो चालकों के साथ ही लकड़ी के बेंच पर बैठे और उनके साथ बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री चन्नी को ऑटो रिक्शा चालकों ने चाय की पेशकश की और मुख्यमंत्री चन्नी ने अपने अंदाज़ में चाय के कप में मट्ठी डूबोकर खाई।
ऑटो रिक्शा चालकों के साथ बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री चन्नी ने उनको सभी जायज़ माँगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का भरोसा दिया। ऑटो रिक्शा चालकों की भारी भीड़ जमा हो जाने पर मुख्यमंत्री चन्नी स्टूल पर खड़े हो गए और वही से ऑटो रिक्शा चालकों को संबोधित किया।
Read Also समय रहते फैसला हो जाता तो जो नुकसान हुआ है उससे बचा जा सकता था बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा
ऑटो रिक्शा चालकों के साथ भावनात्मक रिश्ता जोड़ते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि संघर्ष के शुरुआती दिनों में उन्होंने ख़ुद भी ऑटो रिक्शा चलाया। ऑटो चालकों के दिल जीतते हुए मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि उनको जल्द ही नये रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी किये जाएंगे जिससे उनको किसी किस्म की परेशानी से बचाया जा सके।
मुख्यमंत्री चन्नी ने यह भी ऐलान किया कि बकाया पड़े सभी चालान भी माफ कर दिए जाएंगे। इसी के साथ सीएम चन्नी ने ऑटो चालकों को ट्रैफ़िक नियमों का पालन और अपना काम ईमानदारी के साथ करने के लिए भी कहा। मुख्यमंत्री चन्नी ने ऑटो रिक्शे चलाने के लिए विशेष तौर पर पीली लाईन खींचने की माँग को भी स्वीकार कर लिया।
इस मौके पर पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू, कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और भारत भूषण आशु, विधायक कुलदीप सिंह वैद, संजय तलवार और लखबीर सिंह लखा, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव राहुल तिवारी, डिप्टी कमिश्नर वरिन्दर शर्मा, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और अन्य नेता भी मौजूद रहे।
On my way to Ludhiana’s grain market, met my auto rickshaw brothers. Set amongst them to talk about their work & also enjoyed a cup of tea. Assured to resolve their all genuine demands on priority. Their challans to be annulled & new registration certificates will also be issued. pic.twitter.com/503BabMdcW
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) November 22, 2021
https://www.facebook.com/PunjabGovtIndia/videos/425753755834901/
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
