ओवर स्पीड में चल रही थी कार, परिवहन विभाग ने काटा चिराग पासवान की गाड़ी का चालान

Chirag Paswan Challan Cut in Bihar: The car was running at over speed, the transport department issued a challan to Chirag Paswan's car. chirag paswan, traffic rules, challan, Traffic Rules Challan, Bihar, Traffic Rules break, Chirag Paswan break traffic rules, Traffic Rules in Bihar, Traffic Rules fine in Bihar, NDA Government, Chirag Paswan Instagram, #ChiragPaswan, #Bihar, #BiharPolitics, #BiharNews, #traffic, #TrafficRules, #Challan, #nda, #NDAalliance-youtube-facebook-twitter-amazon-google-business-general knowledge-totaltv live, total news in hindi

Chirag Paswan Challan Cut in Bihar: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की कार का चालान बिहार में ओवर स्पीडिंग के चलते कट गया है। परिवहन विभाग ने हाल ही में एक E-Detection System शुरू किया है जो चालान को स्वचालित रूप से काटता है। 18 अगस्त से शुरू हुए इस सिस्टम के तहत, चिराग पासवान की गाड़ी का चालान उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया है।

Read Also: Uttar Pradesh: मथुरा में मकान गिरने से बच्ची की मौत, परिवार के दूसरे लोग भी घायल

दरअसल, चिराग पासवान की गाड़ी एक टोल प्लाजा पर एक E-Detection System की नजर में आई। जब सिस्टम ने गाड़ी की स्पीड निर्धारित सीमा से अधिक पाई, तो वह स्वचालित रूप से चालान काट दिया। अधिकारियों ने बताया कि सिस्टम पूरी तरह से स्वचालित है और नियमों का उल्लंघन करने पर ऑटोमेटिक ही गाड़ी की चलान कट जाता है।

Read Also: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़-बारिश से बिगड़े हालात, NDRF की 26 टीमें तैनात

बता दें, अपनी कार से चिराग पासवान हाजीपुर से चंपारण जा रहे थे। केंद्रीय मंत्री की गाड़ी नेशनल हाईवे से गुजरते समय ओवर स्पीडिंग में थी, जिसके चलते इनकी गाड़ी का चालान कटा। चिराग पासवान की कार का चालान परिवहन विभाग ने काटा है। यह चालान लागू होने पर केंद्रीय मंत्री को दो हजार रुपये का जुर्माना देना होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *