बीकानेर हाउस में क्रिसमस थीम पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का स्कूली बच्चों सहित हर वर्ग के लोगों ने लिया आनंद

Christmas Theme: People from all walks of life including school children enjoyed various programs organized on Christmas theme at Bikaner House.

Christmas Theme: नई दिल्ली के इंडिया गेट स्थित बीकानेर हाउस में रविवार को लगने वाले संडे मार्केट में क्रिसमस थीम पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर खूब आनंद लिया। आवासीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि हर सप्ताहांत में रविवार को लगने वाले इस संडे मार्किट में इस बार क्रिसमस त्योहार के उपलक्ष्य में बीकानेर हाउस परिसर को क्रिसमस थीम के अनुरूप सजाया गया था। जिसके लिए क्रिसमस ट्री के साथ सेंटा क्लाॅस भी बनाया गया था। जिसने उपस्थित बच्चों और युवाओं को टाॅफी एवं अन्य उपहार वितरित किए।

Read Also: हैदराबाद में अभिनेता अल्लू अर्जुन के आवास पर तोड़फोड़, महिला के लिए की न्याय की मांग

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर दिल्ली के प्रसिद्ध स्कूल के विद्यार्थियों ने विशेष रूप से संडे मार्किट का भ्रमण कर आनंद लिया। मार्किट में क्रिसमस थीम के संगीत के साथ ही सूफी गीतों की मधुर मैंडोलिन प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त प्रसिद्ध गिटारिस्ट सौरभ सिंह और सावन द्वारा लोकप्रिय गीतों की भावपूर्ण गिटार प्रस्तुति की गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंत में शाम को म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पारस ग्रोवर विजेता बने। पूरे दिन विशेष प्रदर्शन, खेल, नुक्कड़ नाटक और क्रिसमस गायन का आयोजन किया गया। बाजार में जैविक उत्पाद, टिकाऊ फैशन, भोजन, आभूषण, प्राचीन वस्तुएँ आदि का प्रदर्शन किया गया। लोगों में बाजार के प्रति जबरदस्त उत्साह और उमंग दिखा।

Read Also: राउरकेला में मैराथन पंजीकरण के दौरान व्यक्ति घायल, जांच जारी

उन्होंने बताया कि मार्किट में मौसम के अनुरूप विभिन्न प्रकार के खाने के स्टाॅलों का भी प्रदर्शन किया गया था जिसमें सरसों के साग इत्यादि का स्वाद सभी आगंतुकों को खूब रास आया। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर 2024 से हर रविवार को आयोजित होने वाले इस संडे मार्किट में आगामी रविवारों को भी एक नई थीम के साथ मार्किट को और अधिक आकर्षक बनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत नव वर्ष, मकर सक्रांति 26 जनवरी थीम मुख्य रहेंगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *