चरखी दादरी(प्रदीप साहू): शहर की वाल्मीकि बस्ती में काफी समय से सीवरेज ठप्प होने से गंदा पानी घरों में घुस रहा है।
ऐसे में नागरिकों ने दिल्ली-महेंद्रगढ़ रोड पर रोड जाम लगाते हुए करीब दो घंटे तक काफी बवाल काटा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भी खरी-खरी सुनाई।
हालांकि, बाद में अधिकारियों के लिखित आश्वासन पर जाम खोल दिया गया। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि जल्द समाधान नहीं हुआ तो फिर से अनिश्चितकाल के लिए रोड जाम कर धरने पर बैठेंगे।
बता दें, काफी समय से दादरी शहर में सीवरेज व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है, जिसके चलते लोगों में प्रशासन के प्रति काफी गुस्सा है।
ऐसे में कबीर बस्ती व वाल्मीकी नगर के लोगों ने एकजुट होते हुए दिल्ली-महेंद्रगढ़ रोड पर अवरोध डालते हुए रोड जाम कर दिया। जाम लगने के कारण रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थी।
जाम स्थल पर लोगों ने काफी देर तक प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बवाल काटा। साथ ही अधिकारियों की नाकामी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
इस दौरान लोगों को समझाने पहुंचे पुलिस अधिकारियों को भी काफी खरी-खरी सुनाई। हालांकि, बाद में नायब तहसीलदार अंकित कुमार मौके पर पहुंचे और अधिकारियों के साथ मिलकर जल्द समाधान करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
स्थानीय नागरिक रिंपी फौगाट व मीना ने बताया कि सीवरेज ठप्प होने के कारण गंदा पानी घरों में घुसा हुआ है। गलियों में पानी जमा होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कई बार अधिकारियों के चक्कर काटे, बावजूद इसके कोई समाधान नहीं हुआ। अब अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे फिर से रोड जाम करते हुए अनिश्चितकाल के लिए धरने पर बैठ जाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
