सिटीबैंक के CEO जेन फ्रेजर ने की भारत की तारीफ, डिजिटल पेमेंट ट्रांसफॉर्मेशन को बताया बेस्ट

City Bank: Finance Minister met the CEO of Citibank, discussed on taking the banking system forward, Finance minister nirmala sitharaman, Finance minister nirmala sitharaman urges banks to focus on 'core banking' at post-Budget meeting, nirmala sitharaman, Finance minister, #NirmalaSitharaman, #CityBank, #banking, #finance, #FinanceMinistry

City Bank: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार (21 अक्टूबर) को सिटीबैंक के सीईओ जेन फ्रेजर से मुलाकात की और भारत के भविष्य के मद्देनजर बैंकिंग सेक्टर पर चर्चा की। वित्त मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर लिखा, दोनों ने कृषि और शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों में एआई के इस्तेमाल के साथ भारत में तेजी से बढ़ते फार्मास्युटिकल सेक्टर पर चर्चा की।

Read Also: दिल्ली से सटे हरियाणा में पराली जलाने को लेकर एक्शन मोड में जिला प्रशासन

फ्रैजर ने भारत के डिजिटल पेमेंट ट्रांसफॉर्मेशन के लिए वित्त मंत्री की तारीफ की। उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को देखते हुए बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए भारत की सराहना की। उन्होंने कहा कि एमएसएमई को सप्लाई चेन का हिस्सा बनाना अहम है। वित्त मंत्री ने निवेश एवं वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी ब्लैकरॉक के सीईओ लॉरेंस डगलस फिंक से भी मुलाकात की।

Read Also: वक्फ बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद तीन अवैध मंजिलों को गिराने का काम जारी

दोनों ने एनआईआईएफ तथा आईएफएससी गिफ्टसिटी के जरिये ग्लोबल इनवेस्टमेंट के मौकों पर चर्चा की। साथ ही ग्रीनटेक और बैटरी स्टोरेज की फाइनेंसिंग पर भी डिस्कस किया। फिंक ने बताया कि ब्लैकरॉक भारत में प्राइवेट पार्टनरों के साथ काम कर रहा है, खासकर इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर ध्यान दे रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *