(प्रदीप कुमार):अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर राजनीतिक घमासान जारी है। कल जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने इस मामले में मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा , “चीन हमारे जवानों को पीट रहा है। राहुल गांधी के इस बयान पर आज बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी की तुलना जयचंद से करते हुए उन्हें गद्दार बताया।
गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल गांधी पर निशाते हुए कहा, “एक भारतीय होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि भारतीय सेना हर भारतीय का गौरव है। हमारे जवान दिखा रहे हैं कि हमारी ताकत क्या है, तब भारत के जयचंद राहुल गांधी सेना का मनोबल तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि, तवांग में हमारे सैनिक संख्या में कम थे, फिर भी चीन को पीटकर भगाया। नागरिकों की छाती 56 इंच की हो जाती है लेकिन कांग्रेस उसका विरोध करने लगती है” बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “राहुल गांधी का जो जयचंद वाला चरित्र है, उसे उजागर करना जरूरी है। वह बार-बार सेना का मनोबल गिराने की कोशिश क्यों करते हैं?”
गौरव भाटिया ने चीनी नेताओं के साथ राहुल गांधी की तस्वीर को दिखाते हुए पूछा, “इसमें राहुल गांधी किस समझौते पर दस्तखत कर रहे हैं? इस समझौते को कांग्रेस ने आजतक सार्वजनिक क्यों नहीं किया? क्या इसमें यही लिखा है कि कांग्रेस पार्टी कभी चीन की निंदा नहीं करेगी? बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आज भारतीय सेनाओं के पास राफेल है, चिनूक है,आईएनएस विक्रांत है।कांग्रेस ने राफेल 10 साल नहीं खरीदा, क्योंकि बिना कमीशन लिए वह कोई काम नहीं करते।
Read also: दिल्ली पुलिस की EOW यूनिट ने फर्जी वीजा बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि “कांग्रेस सरकार के समय सैनिक बुलेट प्रूफ जैकेट मांग रहे थे लेकिन यह वीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद रहे थे।बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आखिरकार सेना को बुलेटप्रूफ जैकेट मोदी सरकार ने दिए है। बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल गांधी को कांग्रेस से निकालने की मांग करते हुए कहा कि राहुल का अपराध माफी लायक नहीं है लेकिन फिर भी वह देश से माफी मांगें ताकि पता चले कि उन्हें गलती का अहसास है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “अगर मल्लिकार्जुन खड़गे रिमोट कंट्रोल अध्यक्ष नहीं हैं तो तुरंत राहुल गांधी को ऐसे बयान के लिए पार्टी से निष्कासित करें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

