Cloudburst: पहाड़ों पर भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं लगातार जारी है। हर तरफ लोगों पर कुदरत की मार पड़ रही है। जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भी एक सुदूर गांव में देर रात बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग लापता हैं और वहीं कई घर मलबे में दब गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है। Cloudburst
Read Also: CM योगी ने वाराणसी में ‘जनता दर्शन’ के दौरान सुनीं लोगों की समस्याएं
आपको बता दें, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बारिश और बादल फटने की वजह से लोग बड़ी परेशानी का सामना कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया है कि रामबन में जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित पर्वतीय क्षेत्र राजगढ़ में शनिवार सुबह बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। इसके बाद से राहत-बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने ये भी बताया कि बचावकर्मियों को दो महिलाओं समेत तीन लोगों के शव मिले हैं और दो लोगों के लापता होने की जानकारी भी मिली है। Cloudburst
गौरतलब है, रामबन में बादल फटने की घटना से पहले जम्मू कश्मीर के डोडा, किश्तवाड़ में भी आसमानी आफत ने तबाही मचाई, जिसमें भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। कई घर जमींदोज हुए तो कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। अचानक टूट पड़ती इस आफत से कई जगह जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं वैष्णो देवी मार्ग व रियासी समेत अन्य क्षेत्रों में भूस्खलन की घटना से भी काफी जान-माल का नुकसान हुआ है। इन घटनाओं को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो प्रकृति किसी चीज का बदला ले रही है। Cloudburst
