CM Ashok Gehlot: सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी जैसी प्रमुख एजेंसियां ​​देश में कुत्तों से भी ज्यादा घूम रही हैं

CM Ashok Gehlot on Ed: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा ईडी पहुंची इसलिए है अध्यक्ष को टारगेट करो ज्यादा बोलता है ये सरकार के बारे में। ईडी को एक सबक मिल गया एक चीफ मिनिस्टर को कहना पड़े ये दुर्भाग्य की बात है सीबीआई इनकम टैक्स ईडी कुत्तों से भी ज्यादा घूम रही है आज देश के अंदर। एक मुख्यमंत्री चुनाव मुख्यमंत्री कहे चुनाव जीतने की हवा चल रही है वहां पर वो कहे कुत्तों से ज्यादा घूम रही है ईडी घर-घर के अंदर, देश के अंदर इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा बता दें आप। मुझे गुस्सा आता है कि कांग्रेस ने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे कई नेता दिए हैं। देश के लिए शहीद हो गए हैं।ये नाम नहीं लेते इंदिरा गांधी का पंडित नेहरू का राजीव गांधी का इनकों शर्म नहीं आती जिन्होंने देश के लिए त्याग किया हो इतिहास से उनका नाम हटा रहे हो मिटा रहे हो।

Read also-कोलकाता: ईडी ने बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को अदालत में पेश किया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राजस्थान में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ छापेमारी के लिए ईडी और सीबीआई को आड़े हाथों लिया और कहा कि सीबीआई, आयकर और ईडी जैसी प्रमुख एजेंसियां ​​देश में कुत्तों से भी ज्यादा घूम रही हैं।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे कई नेता दिए हैं लेकिन अब उनके अच्छे काम को कोई याद नहीं कर रहा है।

(Source PTI)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *