School Inaugurates Sunder Nagri: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में नए स्कूल का उद्घाटन किया। इस मौके पर आतिशी ने कहा, “आज F1F2 ब्लॉक में 131 कमरों के एक नए स्कूल का उद्घाटन किया गया है। यहां पर दोे शिफ्ट में बच्चे पढ़ेंगे। सुंदरनगरी, नंदनगरी, मंडोली, हर्ष विहार और मंडोली एक्सटेंशन से लगभग 7000 छात्र यहां पढ़ने आएंगे।
Red also-अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में दिखी विकसित छत्तीसगढ़ की झलक
उत्तर-पूर्व दिल्ली हमारे शहर का सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र है। जब 2015 में यहां हमारी सरकार बनी और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने, तो उस समय एक क्लास में 150 छात्र पढ़ते थे।इतने प्रयास के बाद भी इस इलाके में 60 बच्चे क्लासरूम में पढ़ रहे हैं। लेकिन अब इस स्कूल के बनने के बाद छात्रों पर क्लासरूम का दबाव कम हो जाएगा।”
Red also-Pollution: चंडीगढ़ में प्रदूषण से बिगड़े हालात, AQI 400 पार, बरतें सावधानी
मनीष सिसोदिया ने दी ये प्रतिक्रिया- स्कूल के उद्घाटन होने पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा आप सरकार को दिल्ली में नई शिक्षा व्यवस्था के लिए जाना जाता है। AAP ने दिल्ली के स्कूलों की किस्मत बदल दी। बता दें कि आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार को दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल का दौरा किया था। साथ ही ये दावा भी किया कि इस स्कूल से भविष्य में देश के सबसे बड़े खिलाड़ी पैदा होंगे।
