नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने करतारपुर कॉरिडोर खोलने को लेकर केंद्र सरकार से अपील की है।
मुख्यमंत्री चन्नी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी का हवाला देकर एक बार फिर करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की मांग की है।
मुख्यमंत्री चन्नी ने जोर देकर कहा है कि प्रकाश पर्व के मौके पर करतारपुर कॉरिडोर को खोला जाना चाहिए।
सीएम चन्नी ने कहा कि गुरु नानक देव की जंयती प्रकाश पर्व के मौके पर मैं पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से करतारपुर कॉरिडोर खोलने की अपील कर रहा हैं।
मैंने गृहमंत्री अमित शाह को तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में मौजूद गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब जाने की अनुमति देने के लिए लेटर भी लिखा है।
इससे पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया था कि वह आज पंजाबियों की एक बड़ी समस्या का हल निकालेंगे।
करतारपुर कोरिडोर खुलवाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पहले भी आवाज उठा चुके हैं। सीएम चन्नी ने इस मुद्दे को लेकर हाल ही में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान भी बात की थी और कोरिडोर को खोलने की मांग रखी थी।
दरअसल, दो वर्ष पहले कोरोना की वजह से कोरिडोर को बंद करने का फैसला लिया गया था। करतारपुर कॉरिडोर खोलने की मुख्यमंत्री चन्नी की केंद्र सरकार से मांग इसलिए भी अहम हो गई है, क्योंकि इससे पहले पंजाब कांग्रेस
अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज सुबह पंजाब के गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक पर भारत-पाक सीमा पर पहुंचे और दूर से ही पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री कीरतपुर साहिब के दर्शन करते हुए अरदास की।
सिद्धू ने उम्मीद जताई है कि दोनों ही देशों की सरकारें गुरुपर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर को खोलेगी ताकि श्रद्धालु पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में जाकर माथा टेक सकें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

