Himachal News: हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई।बता दें कि हिमाचल में जारी सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस आलाकमान ने बड़ा फैसला लिया और कहा कि सुक्खू ही हिमाचल के सीएम बने रहेंगे। हिमाचल प्रदेश मे हाल में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायक द्वारा क्रॉस वोटिग के बाद सुक्खू सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे थे।
Read also-Sandeshkhali Case:गिरफ्तारी के बाद शाहजहां शेख को लगा एक और झटका, CM ममता ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाला
हिमाचल में बगावती तेवर अपनाए विधायकों को समझाने और राजनैतिक स्थिरता लाने के लिए काग्रेंस आलाकमान की तरफ से डीके शिवकुमार और हरिय़ाण के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेद्र सिंह हुडडा ने सभी विधायको से बातचीत की। इस मीटिग में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, मंत्री, ऑब्जर्वर, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह समेत तमाम अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिमाचल सरकार पर DK शिवकुमार ने कही ये…
कांग्रेस उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बयान देते हुए कहा यह बहुत दुखद है कि हमने राज्यसभा की सीट खो दी।पूरे प्रदेश ने हिमाचल के राज्यसभा चुनाव को देखा। हमने एक कॉर्डिनेशन कमेटी बना दी है। जो सरकार व पार्टी के बीच कॉर्डिनेशन का काम करेगी।उन्होंने कहा कि हम यूनाइटेड है।हमारे पास पूरे नंबर है।इस दौरान उन्होंने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू ही बने रहेंगे।
Read also-Rajasthan: अजमेर टाडा कोर्ट का बड़ा फैसला, 1993 ट्रेन ब्लास्ट केस का आरोपी अब्दुल करीम टुंडा बरी
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ली राहत की सांस
हिमाचल प्रदेश में सियासी राजनीतिक संकट के माहौल में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया था। डीके शिवकुमार ने प्रतिभा सिंह व विक्रमादित्य के साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ता से मुलाकात की। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल भी पूरा करेगी। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहत भरी सांस ली।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
