Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून के त्यूणी में ‘मुख्य सेवक संवाद-आपके द्वार’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “राज्य विधानसभा ने भूमि कानून पेश किया जिसका उत्तराखंड के लोगों को लंबे समय से इंतजार था। विभिन्न संप्रदायों के लोग राज्य की जनसांख्यिकी को नुकसान पहुंचा रहे थे और संसाधनों से छेड़छाड़ कर रहे थे।
Read Also: Delhi Politics: आतिशी चुनी गईं दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष
हमारी राज्य सरकार ने सभी वादे पूरे किए और इसी तरह इस बार विधानसभा सत्र में ‘भू कानून’ भी पेश किया गया।”उत्तराखंड कैबिनेट ने बुधवार को लोगों को असीमित भूमि खरीदने से रोककर राज्य की मूल पहचान को “बनाए रखने” के लिए एक सख्त भूमि कानून को मंजूरी दी।राज्य के लोग लंबे समय से राज्य में भूमि खरीदने वाले व्यक्तियों पर सीमा लगाने की मांग कर रहे थे।
Read Also: Sports News: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी को लगा झटका, चोट के कारण खेल से हुए बाहर
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड- इस बार विधानसभा में बहुत ऐतिहासिक काम विधानसभा ने एक कानून और बना दिया जिसकी प्रतीक्षा लंबे समय से उत्तराखंड राज्य को थी। उत्तराखंड राज्यवासियों ने समय-समय पर उसके लिए बहुत बार अपनी जनभावना प्रकट की और अनेक अनेक मंचों पर ये बात उठती रही। उत्तराखंड की जो हमारी जमीन है जो संसाधन हैं हमारी भूमियां हैं वो खुर्द-बुर्द हो रही हैं। लगातार अनेक प्रकार के लोग यहां पर आकर डेमोग्राफी को भी खराब कर रहे हैं। यहां के मूल अस्तित्व है उसके साथ छेड़ छाड़ हो रही है।”