सीएम अशोक गहलोत ने विधान सभा में की घोषणा, राजस्थान में 19 नए जिले बनाने का किया ऐलान

Cm gahlot 19 new jile, सीएम अशोक गहलोत ने विधान सभा में की......| Total tv

राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा कदम उठाते हुए नए जिलों की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 19 जिलों के गठन के साथ राज्य में अब 50 जिले है। इसी बीच गहलोत ने विपक्षी नेताओं की चुटकी लेते हुए कहा कि सभी लोग ताली बजाओ, जिले मेरे थोड़ी है ये तो सभी के है जिलों में सभी की सेलियों एक साथ बजनी चाहिए।  Cm gahlot 19 new jile

तभी तो जिले बनाने में मजा आ जाएगा। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमें राज्य में कुछ नए जिलों की गठन की मांगे मिली। दरअसल हमने इन प्रस्तावों का जांच उच्च स्तरीय कमेटी की गठन किया था और हमें अंतिम रिपोर्ट मिल गई है मैं अब राज्य के नए जिलों के गठन की घोषणा करता हूं।

रिटायरमेंट के समय मिलेगी पूरी पेंशन

सीएम गहलोत ने कहा कि वर्तमान में कर्मिकों को पेंशन पर लाभ मिलने में साल लग जाते हैं लेकिन अब उन्हें लाभ देने हेतु 2023 से कार्मिकों को रिटायरमेंट के समय पूरी पेंशन दी जाएंगी।

Read also:- राहुल गांधी के लोक सभा में बोलने की मांग पर बोले अनुराग ठाकुर कहा सदन नियमों और प्रक्रियाओं से चलता है

ये है नए जिलों के नाम

अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू (जयपुर), गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, फलोदी, केकड़ी, खैरथल, नीम का थाना, सलूंबर, सांचोर, शाहपुरा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App          

Cm gahlot 19 new jile

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *