असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य को हाल में हुए व्यापार शिखर सम्मेलन में जिला स्तर पर हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों सहित 5,18,295 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। CM ने कहा कि सरकारी और निजी दोनों सेक्टरों से मिले निवेश के प्रस्ताव राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 80 प्रतिशत हैं, जो इस साल मार्च तक 6.43 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।
Read Also: Weather: दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, कई जगहों पर हुई बारिश
एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन 25 और 26 फरवरी को आयोजित किया गया था। CM हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता कार्यबल तैयार करना, शिक्षा, कौशल और विकास के लिए समझौता ज्ञापनों को लागू करना होगा।
Read Also: PM मोदी आज से गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर, एनबीडब्ल्यूएल बैठक की करेंगे अध्यक्षता
उन्होंने कहा कि करीब सभी सेक्टरों को निवेश प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन मुख्य सेक्टरों में विनिर्माण, हाइड्रोकार्बन, हरित ऊर्जा, चिकित्सा, शिक्षा और आतिथ्य शामिल हैं। शिखर सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी भी उत्साहजनक थी। इसमें नौ देशों के उच्च-स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल आए थे। इनमें यूरोप, एशिया, अफ्रीका और उत्तर और दक्षिण अमेरिकी देशों के प्रतिनिधि शामिल थे।’
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

 
			
 
	 
						 
						