Arvind Kejriwal is Haryana’: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को हरियाणा के यमुनानगर में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार किया।सुनीता केजरीवाल ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल हरियाणा की मिट्टी के बेटे हैं, जिनका पालन-पोषण हिसार में हुआ है।उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का जन्म तो सिवानी में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश और पढ़ाई हिसार में हुई। किसी ने भी नहीं सोचा था कि हिसार में साधारण परिवार में रहने वाले अरविंद केजरीवाल एक दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री बन जाएंगे।उन्होंने, “मुख्यमंत्री बनते ही अरविंद केजरीवाल ने अच्छे काम किए। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आज गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती है। आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिलती है। महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा मिलती है। मोहल्ला क्लीनिक की शुरूआत अरविंद केजरीवाल ने की।”
Read also-उत्तर प्रदेश के बलिया में भीषण ट्रक हादसा ,1 की मौत; 15 घायल
सुनीता केजरीवाल ने कही ये बात- सुनीता केजरीवाल ने कहा आप सबको पता है ना कि मेरे पति दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरियाणा के ही लाल हैं, जानते हैं सब? मेरी उनसे 1994 में शादी हुई थी, अरविंद जी का परिवार उस समय हिसार में रहता था, उनके पिता जी वहां नौकरी करते थे बहुत ही साधारण परिवार अरविंद जी का जन्म तो सिवानी गांव में हुआ था,
Read also-ओडिशा में आलू के बढ़ते दाम पर, पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सीएम ममता बनर्जी को लिखी चिट्ठी
लेकिन उनकी परवरिश पढ़ाई सब कुछ हिसार में हुआ। कोई सपने में भी नहीं सोच सकता कि इस साधारण परिवार का लड़का 20 साल बाद दिल्ली का मुख्यमंत्री बन जाएगा। ये कोई मामूली बात नहीं है, ढेर सारे काम किए हैं आपके केजरीवाल ने आपके लाल ने। मैं आप लोगों से पूछती हूं क्या कोई और ऐसी पार्टी है जिसने सरकारी स्कूल अच्छे किए हों, बताइए किसी पार्टी ने सरकारी स्कूल अच्छे किए हैं आज तक, किसी ने मोहल्ला क्लीनिक बनाए हो और सरकारी अस्पताल अच्छे किए हो, किसी ने बिजली फ्री की हो ऐसे काम सिर्फ एक ही शख्स कर सकता है हरियाणा का लाल केजरीवाल और इसी लिए, इसीलिए मोदी जी केजरीवाल से जलते हैं।
उनसे ये सब काम नहीं होते, हरियाणा में 10 साल से सरकार है हुए हैं ये सब काम? मोदी जी ने एक फर्जी केस में उनके ये सब काम रोकने के लिए उनको जबरन जेल में डाला हुआ है। वो कहते हैं केजरीवाल चोर हैं, मैं कहती हूं अगर केजरीवाल चोर हैं तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। आपके बेटे केजरीवाल ने पूरे हरियाणा का नाम देश और दुनिया में रौशन किया है। आप उनका साथ नहीं देंगे?