पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार रात कोलकाता स्थित अपने कालीघाट स्थित आवास पर मां काली की पूजा की। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि ममता बनर्जी चार दशकों से भी ज़्यादा समय से इस परंपरा का पालन करती आ रही हैं। Kali Puja
Read Also: दीपावली पर हुई भयंकर आतिशबाजी के बाद दिल्ली-NCR की वायु गुणवत्ता हुई बेहद खराब
सूती साड़ी पहने पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने इस अनुष्ठान में हिस्सा लिया, जबकि उनके भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने देवी की मूर्ति के समक्ष यज्ञ में भाग लिया। इस उत्सव की एक झलक पाने के लिए उनके आवास के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। Kali Puja
काली पूजा और दीपावली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सीएम बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट किया: “हे माँ, प्रकाश की देवी, अंधकार को मिटाओ और शांति का आगमन करो।” उन्होंने इस मौके पर प्रसिद्ध बंगाली गायिका श्रीराधा बंदोपाध्याय का गाया और खुद का रचित एक गीत भी साझा किया। CM ममता बनर्जी ने ‘भोग’ (देवी को अर्पित किया जाने वाला पारंपरिक भोजन) पकाया और कैबिनेट सहयोगियों, राजनेताओं, पत्रकारों और आम जनता सहित अतिथियों का अभिवादन किया। Kali Puja
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter