CM Mamata Banerjee: भारतीय सेना ने आखिरकार पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया। मंगलवार रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ स्थानों पर सटीक हमला किया। इस पर टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी कि भारतीय सेना आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने में सक्षम है। जय हिंद, जय भारत।
Read also- सेना की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान, PM ने चुना ऑपरेशन सिंदूर नाम
गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में, भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीद के शामिल हैं।जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए।
Read also- पाकिस्तान की LCO पर फायरिंग, सात भारतीयों की मौत…. 38 घायल
भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है और ऑपेरशन सिंदूर के तहत देश के नौ आतंकी ठिकानों को ढेर कर दिया है।भारत के इसी एक्शन के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया है और अपनी नापाक हरकतों को जारी रखते हुए उनसे आम भारतीयों को निशाना बनाया है. नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर फायरिंग की है। एलओसी के पास गांवों पर तोपों और मोर्टार से गोलाबारी की है, जिसमें एक महिला और दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई है और 38 अन्य घायल हो गए हैं।