Congress: पहलवान से नेता बनी विनेश फोगाट ने आज दिल्ली में महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विनेश फोगाट ने हरियाणा में कुछ महिला पुलिसकर्मियों द्वारा एक IPS अधिकारी पर यौन शोषण के आरोप का मुद्दा भी उठाया है। हरियाणा कांग्रेस (Congress) की नव नियुक्त विधायक विनेश फोगाट ने आज दिल्ली में महिला कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष अलका लांबा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने वाराणसी की रहने वाली रोशनी जायसवाल पर एक्शन को लेकर यूपी BJP सरकार और पुलिस पर कई आरोप लगाए।
Read Also: Asian Champions Trophy: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सलीमा टेटे को मिली कमान
वहीं, विनेश फोगाट ने हरियाणा में महिला सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया। पहलवान से नेता बनी विनेश फौगाट ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि एक महिला, बेटी और विधायक होने के नाते मैं हर महिला को विश्वास दिलाती हूं कि जिस किसी को भी लगता है कि उसके साथ गलत हो रहा है, तो हम सभी उसके साथ खड़े हैं।जो आज रोशनी जायसवाल के साथ हो रहा है, वैसा ही हमारे साथ भी हुआ, क्योंकि हम अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत रखते हैं।
Read Also: Delhi: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया प्रदूषण से निपटने का समाधान, दिया ये बयान
वहीं विनेश फोगाट ने हरियाणा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हरियाणा में 6-7 महिलाओं ने CM को पत्र लिखकर एक SP की शिकायत की है, जिसमें बताया गया है कि उनके साथ गलत हुआ है। मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि आने वाले समय में उन महिलाओं से ये बयान लिया जाएगा कि हमने ऐसा कुछ नहीं कहा है लेकिन मैं आपको यकीन दिलाती हूं, अगर कोई आपको डराने की कोशिश करे, तो आपको सिर्फ एक कॉल करना है। हम आपकी लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ेंगे। दरअसल हरियाणा में सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने एक IPS अधिकारी पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इसको लेकर जांच जारी है। विनेश फोगाट ने इसी मामले को लेकर हरियाणा की राज्य सरकार पर हमला बोला है।