हरियाणा – CM Manoharlal Khattar -मुख्यमंत्री रेवाड़ी में जनसंवाद के तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन जिले के गांव जड्थल व सँगवाड़ी पहुंचे जहां उनका पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया और उसके बाद दोनों ही गांवों में उन्होंने लोगों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर ही उपस्तिथ अधिकारियों को निर्देश देकर जल्द इन समस्याओं का समाधान करने को कहा। इस मौके पर उनके साथ सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारीलाल, हरियाणा ट्यूरिज्म के चेयरमैन डॉ.अरबिंद यादव व जिला अध्यक्ष ओर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली सहित स्थानीय नेता मौजूद रहे….CM Manoharlal Khattar
मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के दस वर्षों के कार्यकाल से अधिक भाजपा के आठ वर्षों में जितने विकास कार्य हुए उसके लिए कांग्रेस ने कभी सोचा ही नहीं था। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में व्याप्त भ्र्ष्टाचार हुआ सभी जानते हैं। अब विकास का एक रुपया सिर्फ विकास पर ही लगता है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने ट्रांसफर पॉलिसी को इतना सुगम बना दिया कि अब अध्यापकों को चंडीगढ़ या नेताओं के चक्कर नहीं काटने पड़ते घर बैठे ही बिना किसी को रिश्वत दिए ट्रांसफर हो जाती है।
Read also – खाली पेट कौन से फल खाना सेहत के लिए फायदेमंद हैं कौन से नहीं, जानिए ?
उन्होंने कहा कि दक्षिणी हरियाणा ने हमेशा पानी के लिए संघर्ष किया और किल्लत झेली लेकिन अब प्रदेश भर में नहरों की टेल तक पानी पहुँचाने का काम इसी सरकार में ही हुआ है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी के आखिरी छोर तक का इलाका जो अरावली की पहाड़ियों में काफी ऊंचाई पर है वहां भी पानी पहुँचाने के निर्देश सम्बंधित विभाग को दे दिए गए हैं। अब शहरों की तर्ज पर ग्रामीण अंचलों में भी ग्रामीण सचिवालय खोले जाएंगे ताकि लोगों को शहर न भागना पड़े।
गांव जड्थल के जनसंवाद में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे ने जिसने कल दी शिकायत में बताया कि उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है और दादी देखभाल करती है लेकिन आय का साधन नहीं तो मात्र चार घण्टे में उसकी पेंशन बन गई इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने बच्चे को दादी के बाद उसकी आगे की देखभाल ख़ुद करने का आश्वासन दिया।
गांव जड्थल में मुख्यमंत्री ने स्कूल के दो कमरे, श्मशान घाट का नवीकरण, गन्दे पानी की निकासी, डेढ़ किलोमीटर गांव की फिरनी व बनाने की मंजूरी दी और गांव के नजदीक ही कालेज बनाने के लिए अधिकारियों को जगह तलाशने के निर्देश भी दिये।इसके बाद गांव सँगवाड़ी में भी मुख्यमंत्री ने जनसमस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को इनके निस्तारण के दिशा निर्देश दिए। यहां लोगों ने बताया कि पीने का पानी खारी ओर दूषित है तो तुरंत उन्होंने पानी टेस्टिंग के निर्देश देकर कहा कि गांव की लाइन को नहरी पानी से जोड़ा जाये। गांव में पी एच सी, चौपाल व ग्राम सचिवालय खोलने को मंजूरी दी।
Read aslo –एक्ट्रेस ने पहनी ऐसी ड्रेस, देखते ही लोग बोले-‘पुदीना कितने का दिया दीदी’
यहां एक बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री के सम्मान में हरियाणवी रागनी सुनाकर मुख्यमंत्री को भगवान कृष्ण की संज्ञा से नवाजा तो मुख्यमंत्री ने भी उन्हें मंच पर बुलाकर सम्म्मनित किया।इस मौके पर आज जिनका जन्मदिन था उन्हें बधाई देकर मुख्यमंत्री ने उन्हें तोहफा दिया। और दिव्यसनगजनो को ट्राई साइकिल वितरित की।
अंत मे मुख्यमंत्री ने धारूहेड़ा में जाकर राजस्थान से आने वाले इंडस्ट्रीज के कैमिकल युक्त दूषित पानी का मौका मुआयना भी किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
