CM Naib Saini News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है संसद भवन परिसर में हुई इस मुलाकात के दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली भी मौजूद रहे हैं।संभावना जताई जा रही है कि इस मुलाकात में हरियाणा के निकाय चुनाव पर भी चर्चा हुई है। वही इस मुलाकात में राज्य के अन्य राजनीतिक मुद्दों और संगठन को लेकर भी अहम चर्चा होने की जानकारी सामने आयी है।
Read also-Bollywood News: अरिजीत सिंह के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते आए नजर Ed Sheeran, वीडियों हुआ वायरल
मुख्यमंत्री नायाब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष बडौली की पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से ये मुलाकात ऐसे वक्त हुई है जब पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज को सीएम सैनी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बयानबाजी के मामले में कारण बताओं नोटिस भेजा गया है। पार्टी ने अनिल विज से 3 दिन में जवाब मांगा है।कहा जा रहा है कि सीएम सैनी की सहमति के बाद ही मोहन लाल बड़ौली की तरफ से अनिल विज को नोटिस भेजा गया है और इसमे पार्टी के शीर्ष नेताओ की भी सहमति है।
Read also-महाकुंभ में जाम से थम गए वाहनों के पहिए, अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को लिया आड़े हाथ
प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली द्वारा जारी नोटिस में अनिल विज को कहा गया है कि दिल्ली में चुनाव के दौरान हुई बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा, यह जानते हुए आपने ये बयान दिए हैं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। आपसे अपेक्षा करते हैं कि 3 दिन में आप इस विषय पर लिखित स्पष्टीकरण दें।खास बात यह है कि संसद परिसर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी अहम मुलाकात की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
