Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज बिना खर्ची-बिना पर्ची मैरिट के आधार पर सिलेक्ट हुए सभी 2605 नवनियुक्त पटवारियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है। इससे पहले उन्होंने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार (HAU) में अपनी तरह के एकमात्र कृषि पर्यटन केंद्र के फेज-2 का उद्घाटन भी किया है।
Read Also: Maha Kumbh: प्रयागराज के महाकुंभ में लगा साधु संतों का तांता, आकर्षण का केंद्र बने इस्कॉन के संत
Haryana में CM सैनी ने गुरुवार को नवनियुक्त पटवारियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, “आप सभी नवनियुक्त पटवारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मैं बधाई देता और शुभकामनाएं देता हूं। आज आप लोगों की कुछ मांगें थीं मैं आज उनको लेकर घोषणा करता हूं कि पटवारी के पद पर पहले जो ट्रेनिंग थी वो डेढ़ साल की थी, अब उसको एक साल कर दिया जाएगा। ये प्रशिक्षण एक वर्ष का होगा और प्रशिक्षण की अवधि आपकी सेवा में ही शामिल की जाएगी। जिस दिन आप ज्वाइन करेंगे उस दिन से ही आपकी सेवा शुरू हो जाएगी।
इससे पहले CM सैनी ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार (HAU) में अपनी तरह के एकमात्र कृषि पर्यटन केंद्र के फेज-2 का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह स्थान क्षेत्रवासियों के लिए एक तरह से पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया गया है।यहां पर भगवान श्रीकृष्ण रथ पर संदेश देते हुए भी दिखाए गए हैं।
Read Also: Maha Kumbh: प्रयागराज पहुंचे CM योगी, महाकुंभ की तैयारियों का किया निरीक्षण
इस टूरिज्म सेंटर का उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रकृति के साथ जोड़ने और यूनिवर्सिटी की कृषि संबंधित रिसर्च व प्रौद्योगिकी के साथ-साथ हरियाणा(Haryana) की संस्कृति से अवगत करवाना है। एग्री टूरिज्म के लिए यहां थीम पार्क बनाए गए हैं।यहां ओपन एयर थियेटर का भी निर्माण किया गया है।इसकी क्षमता 350 लोगों की है।
केंद्र में लोगों और विद्यार्थियों को जैव विविधता के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।करीब 550 पौधों की प्रजातियां यहां देखी जा सकेंगी। इस अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा प्रकाशित पोषण की सांस्कृतिक परंपराओं पर आधारित कॉफी टेबल बुक “पोषण उत्सव” का विमोचन भी किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter