(आकाश शर्मा)- Nitish Kumar-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल महिलाओं पर दिए गए विवादित बयान पर माफी मांग ली है। नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने महिला उत्थान को लेकर बात कही थी, लेकिन उनकी बात का गलत मतलब निकाला गया। नीतीश कुमार ने कहा कि अगर उनकी बात किसी को गलत लगी है तो वो माफी मांगते हैं और अपना बयान वापस लेते हैं। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि वो निंदा करने वालों का भी अभिनंदन करते हैं।
विवादित बयान पर नीतीश ने अपने बयान पर आज दो बार माफी मांगी। नीतीश कुमार ने पहले सदन के बाहर माफी मांगी और कहा कि अपना बयान वापस लेते हैं, इसके बाद उन्होंने विधानसभा के भीतर भी अपने बयान पर माफी मांगी और कहा कि मैं अपने दिए बयान की निंदा करता हूं। मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं। बता दें कि मंगलवार को बिहार विधानसभा में महिलाओं पर दिए बयान पर नीतीश कुमार घिरते नजर आ रहे थे। पहले बीजेपी और फिर राष्ट्रीय महिला आयोग ने नीतीश से बिना शर्त माफी की मांग की थी।
Read also-Rashmika के बाद अब डीपफेक के शिकंजे में फंसीं Katrina Kaif, टॉवल में एक्ट्रेस का एडिट किया ऐसा फोटो
बिहार के मुख्यमंत्री ने जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए एक ऐसी टिप्पणी की, जो कि अब विवादों में आ गई। मामले के तूल पकड़ने पर बिहार सीएम नीतीश कुमार की टिप्पणी का आरजेडी नेता और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बचाव किया था। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार यौन शिक्षा के बारे में बात कर रहे थे जो स्कूलों में पढ़ाई जाती है और उनकी टिप्पणियों का गलत अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
