उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में जहां प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण और उसके उद्घाटन की तैयारी जारी है। वहीं बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता का जन्मस्थान माने जाने वाले ‘पुनौरा धाम जानकी मंदिर’ के विकास की आधारशिला रखी गई है।
आपको बता दें, बिहार CM नीतीश कुमार ने बीते दिन बुधवार को माता सीता की जन्मस्थली ‘पुनौरा धाम जानकी मंदिर’ के विकास के लिए आधारशिला रखी है। इसकी कुल लागत 72.47 करोड़ रू० है। पर्यटकों की सुविधा हेतु मुख्य मंदिर के चारों ओर परिक्रमा पथ, जानकी महोत्सव मैदान में वाहनों की पार्किंग, आगंतुकों के लिए कैफेटेरिया, कियोस्क तथा शौचालय की सुविधाओं का निर्माण कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका तथा ध्यान के लिए शांति मंडप का निर्माण भी कराया जाएगा। माता सीता की जन्मस्थली के विकास से यहां बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी तथा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यह विकास परियोजना राज्य पर्यटन विभाग की तरफ से शुरू की गई है।
Read Also: मन में ख्याल आया हम जिंदा बचेंगे कि नहीं…लोकसभा में बसपा सांसद मलूक नागर की सीट के पास कूदे थे युवक
बिहार सरकार के अधिकारी ने बताया कि परियोजना के तहत सरकार ‘सीता वाटिका’ और ‘लव-कुश वतिलका’ का निर्माण करेगी, ‘परिक्रमा पथ’ विकसित करेगी, डिस्प्ले कियोस्क, कैफेटेरिया और बच्चों के खेलने वाले जोन बनाएगी। उन्होंने कहा कि साइट की ओर जाने वाली सभी सड़कों को भी जल्द से जल्द विकसित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने थीम पर आधारित गेट और पार्किंग गेट बनाने की बात भी कही।
इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवहर जिला अंतर्गत 78.60 करोड़ रू० की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें पर्यटन विभाग के अंतर्गत जिले में अवस्थित देवकुली धाम में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास, नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत शिवहर बस पड़ाव एवं स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज का निर्माण, भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत जिला अतिथि गृह में अतिरिक्त कमरों के निर्माण कार्य शामिल हैं। शिवहर समाहरणालय परिसर में पूर्व मंत्री स्व० रघुनाथ झा जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

