मन में ख्‍याल आया हम जिंदा बचेंगे कि नहीं…लोकसभा में बसपा सांसद मलूक नागर की सीट के पास कूदे थे युवक

देश की संसद की सुरक्षा के साथ बुधवार को बड़ी चूक हो गई। 2001 में हुए हमले के बरसी के दिन 13 दिसंबर को दो युवक विजिटर गैलरी से नीचे कूद गए और आसन की तरफ बढ़ने लगे। बताया जा रहा है कि ये दोनो शख्‍स बसपा सांसद मलूक नागर की सीट के पास कूदे थे। जैसे ही हलचल हुई, मलूक नागर समेत अन्‍य सांसदों ने दोनों को दबोच कर पकड़ लिया। बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने बताया- ‘लोकसभा में इतना ज्यादा धुआं-धुआं हो गया था मानो उसने धुएं की पिटारी खोल दी हो। सारे सांसद इस घटना के बाद दहशत में आ गए थे। इसके बाद सांसदों ने उसे दबोच लिया। कुछ सांसदों ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। उसकी पिटाई हो रही थी और धुआं निकल रहा था।

Read also – Parliament Attack 2001- आज ही के दिन हुआ था संसद पर हमला, PM मोदी समेत कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सांसद मलूक नागर ने बताया- ‘पहला ख्याल आया था कि उसकी नीयत खराब है। हम जिंदा बचेंगे की नहीं बचेंगे। कहीं इसके बाद हथियार न हो। इससे पहले वह कुछ करता सभी सांसद उस पर टूट पड़े। हमारे में डर तो था, लेकिन वह कुछ कर न जाए, इसके अंदेशे से हम सभी उस पर टूट पड़े। कुछ सांसदों ने उसकी पिटाई भी की। बहुत गंदी बदबू आ रही थी।’

तानाशाही नहीं चलेगी जैसा कुछ बोल रहे थे युवक’

मलूक नागर के मुताबिक, इतना ज्‍यादा धुआं फैल गया कि सांस लेना मुश्किल हो गया। युवक किसी तरह की नारेबाजी नहीं कर रहे थे और न ही कोई पर्चे लेकर आए थे। बस इतना सुनाई दे रहा था कि तानाशाही नहीं चलेगी। इसी तरह का कुछ वे लोग बोल रहे थे। उस समय कुछ सुनाई नहीं पड़ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *