CM Saini: संत धन्ना भगत जी की जयंती पर जिला जींद के पालवां में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया । जिसमें हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम श्री धन्ना भगत जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित संत-महात्माओं का शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने धन्ना भगत जी के जीवन पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया।
Read also-JAMMU KASHMIR: पुंछ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सेना ने तेज किया सर्च अभियान
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने धन्ना भगत जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान करते हुए कहा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए हम सभी एक बेहतर समाज और राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करें और समाज से जात-पात, ऊँच-नीच की खाइयों को पाटते हुए भाईचारा बढ़ाने का काम करें।
Read also-चार दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति J. D. Vance, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री ने उपस्थित जन को श्री धन्ना भगत की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री धन्ना भगत जी का व्यक्तित्व पूर्णिमा के चन्द्रमा की तरह शीतल और उज्ज्वल था। वे विख्यात संत श्री रामानंदाचार्य जी के शिष्य थे। संत रामानंदाचार्य जी ने उत्तर भारत में भक्ति आंदोलन का व्यापक प्रचार- प्रसार किया था। उनकी प्रेरणा से ही श्री धन्ना भगत जी ने भक्ति आंदोलन का इतना प्रचार किया कि उन्हें राजस्थान में इस आंदोलन का प्रणेता कहा जाने लगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दाड़न खाप द्वारा रखी गई मांगों पर घोषणा करते हुए कहा कि गांव पालवां में तालाब की रिटेनिग वॉल, एक शेड तथा एक कमरे का निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही, गांव पालवां में दाड़न खाप भवन की चारदीवारी और ग्रिल का कार्य भी पूरा करवाया जाएगा। इसके अलावा, दाड़न खाप भवन में बरामदा-कम-हॉल का निर्माण भी करवाया जाएगा। इसके अलावा, पालवां में दाड़न खाप भवन में 40 केवी लोड बढ़ाने के लिए आवेदन करने पर विभागीय मानदंडों के अनुसार भवन में 40 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया जाएगा।