पीएम मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक, वैक्सीन वितरण पर हुई चर्चा

देश की राजधानी  दिल्ली सहित  देश के  कई राज्यों में कोरोना के मामलें में फिर से   उछाल देखने  को मिला रहा है इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अहम बैठक को सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने 8 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधे संवाद स्थापित किया ।इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, ममता बनर्जी, विजय रूपाणी, अरविंद केजरीवाल समेत कई राज्यों के सीएम शामिल रहें। जिसमें  कोरोना के बढ़ते  मामलों पर बात की गई और साथ ही  कोरोना वैक्सीन वितरण की नीति पर भी बात की गई । इस बैठक  की शुरुआत अमित शाह से हुई जिसके बाद  सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने  अपनी – अपनी बात रखी और अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन  के साथ बैठक का समापन हुआ।

अमित शाह ने  बैठक को संबोधित करते हुए  राज्यों से   सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता को बढ़ाने पर जोर दिया इसके साथ ही  स्वास्थ्य सचिव ने आगामी दिनों की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र और राजस्थान को विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है ।

क्या है राज्यों की मांग –

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार से राजधानी में 1000 अतिरिक्त आईसीयू बेड्स की मांग की  साथ ही  पीएम मोदी से प्रदूषण के मामले पर उचित कदम उठाने  की अपील  की है।  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जानकारी दी कि उन्होंने एक टास्क फोर्स का गठन किया है, जो राज्य में कोविड वैक्सीन के वितरण पर काम कर रही है. इसके अलावा वह सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला के संपर्क में भी बने हुए हैं।  बैठक में शामिल हुए  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने  जीएसटी बकाये का मुद्दा उठाया है।

ALSO READ-जिला रेवाडी में दहेज का मामला, मजबूर पिता ने की आत्महत्या

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि केंद्र सरकार को राज्यों का जीएसटी बकाये का पैसा जारी करना चाहिए। इसके बाद  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक में बताया कि राज्य में अब सौ फीसदी RT-PCR टेस्ट हो रहे हैं। इसके अलावा अभी नाइट कर्फ्यू, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे मसलों पर भी  विशेष ध्यान दिया जा रहा है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर बड़ा ब्यान दिया की  “वैक्सीन कब आएगी, इसका वक्त हम तय नहीं कर सकते हैं बल्कि ये वैज्ञानिकों के हाथ में है,  कुछ पार्टी इस मसले पर बेशक राजनीति कर रही हैं, लेकिन हम  किसी को राजनीति करने से नहीं रोक सकते “।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *