हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने आज 15वीं विधानसभा के विशेष सत्र में विधायक पद की शपथ भी ग्रहण कर ली है। शपथ लेकर उन्होंने कहा ये शपथ है हरियाणा के मेरे 2.80 करोड़ परिवारजनों की सेवा की। इससे पहले उन्होंने पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में प्रदेश के CM पद की शपथ ग्रहण की थी, जिसमें PM मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की थी। विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेने से पहले CM सैनी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को नमन कर उन्हें याद किया।
Read Also: Jammu & Kashmir: श्रीनगर में सार्वजनिक शौचालयों के बंद होने से सैलानियों की बढ़ी परेशानी
आपको बता दें, हरियाणा विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेने से पहले CM नायब सिंह सैनी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को नमन कर उन्हें याद किया। बाबा साहेब को याद करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि “सदन को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है आज विधानसभा सत्र से पूर्व बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को नमन किया। मेरे जीवन का हर पल डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर द्वारा दिए गए भारत के संविधान के महान मूल्यों के प्रति समर्पित है।यह हमारा संविधान ही है जिससे एक गरीब और पिछड़े परिवार में पैदा हुए मुझ जैसे व्यक्ति को भी प्रदेश सेवा का अवसर मिला है।
Read Also: Agra: दीवाली से पहले सोने- चांदी के बढ़े दामों को लेकर क्या बोले ग्राहक और दुकानदार ?
इसके साथ ही उन्होंने कहा ये हमारा संविधान ही है, जिसकी वजह से आज प्रदेशवासियों को उम्मीद,सामर्थ्य और गरिमापूर्ण जीवन मिल रहा है। दलितों,पीड़ितों,वंचितों और शोषितों के कल्याण के लिए बाबासाहेब के विचार हमारी सरकार के लिए प्रेरणापुंज रहे हैं। यही वजह है कि हमारी सभी योजनाएं गरीब से गरीब को ध्यान में रखकर लागू की गई हैं। अंत्योदय के भाव और सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ हमारी सरकार ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक मानकर समान विकास किया है। लोकतंत्र का यह मंदिर हरियाणा के मेरे परिवारजनों के अटूट विश्वास का प्रतीक है और टीम हरियाणा प्रदेश के मेरे परिवारजनों के इस विश्वास को कायम रखेगी।”