‘राहगीरी’ कार्यक्रम में शामिल हुए CM सैनी, पौधारोपण कर परिवहन मंत्री संग चलाई साइकिल

CM Saini Rode a Bicycle: CM Saini participated in 'Raahgiri' program, planted saplings and rode a bicycle with the Transport Minister. Haryana cm nayab saini, haryana cm in ambala, raahgiri in ambala, haryana news, transport minister in ambala, ambala news, Ambala News in Hindi, Latest Ambala News in Hindi, Ambala Hindi Samachar, #haryana, #HaryanaNews, #CMSaini, #nayabsaini, #ambala, #ambalanews, #LatestNews, #LatestUpdates, #news, #TransportMinister, #raahgiri, #plantas, #plantation-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

CM Saini Rode a Bicycle: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार यानी की आज 14 जुलाई को अंबाला में आयोजित ‘राहगीरी’ कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रैली में साइकिल चलाई और अभियान के तहत पौधे भी लगाए।

Read Also: अब निकलेगा IAS पूजा खेडकर का रौब, पुलिस ने जब्त की लग्जरी कार

बता दें, CM नायब सैनी ने कहा कि आज पूरा शहर एक जगह इकट्ठा हुआ है और अलग-अलग स्टॉल लगाए गए हैं। युवाओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम किए गए और युवाओं के बीच फुटबॉल, कराटे से लेकर पौधारोपण जैसे कई खेल भी खेले गए।CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया गया है। हरियाणा में 1.5 करोड़ से अधिक पेड़ लगेंगे।

हमारी सरकार ने पिछले दस वर्षों में हरियाणा में लगभग 18 करोड़ पेड़ लगाए हैं। जिस तरह से तापमान लगातार बढ़ रहा है, हम सभी को निश्चय करना चाहिए कि हमें एक पेड़ लगाना चाहिए। आगे कहा कि हमने हरियाणा में लगभग 50,000 ‘वनमित्र’ बनाए हैं और उन्हें एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने के लिए प्रति पेड़ २० रुपये दिए जाएंगे। हम उस ‘वनमित्र’ को 10 रुपये प्रति पेड़ देंगे जो उसकी देखभाल करेगा अगर कोई पेड़ लगाकर हमारे पास देता है।

Read Also: बाल बाल बचे डोनाल्ड ट्रंप, दोस्त पर हुए हमले पर PM Modi ने जताया दुख

कार्यक्रम में लगभग पांच सौ विद्यार्थी शामिल हुए। विभिन्न विभागों से 44 स्टालें उधर लगाई गईं। मुख्यमंत्री ने पांच खिलाड़ियों का भी सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने अभियान की शुरुआत दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल देकर की। उपायुक्त डॉ. शालीन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *