CM योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

CM Yogi Wishes Diwali: 

CM Yogi Wishes Diwali:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सभी प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। सीएम योगी ने गुरुवार सुबह अयोध्या के मीरापुर बुलंदी गांव के निवासियों से मुलाकात की और कार्यक्रम में आने वाले लोगों को दिवाली के तोहफे भी बांटे। मुख्यमंत्री 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार दीपावाली मनाने के लिए अयोध्या में हैं।

Read also- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दीपावली की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को दीं शुभकामनाएं

प्रभु श्रीराम धाम में हुए विराजमान-  मुख्यमंत्री ने दीपावली पर कहा इस बार की दीपावली तो विशेष है। 500 वर्षों के एक लंबे अंतराल के बाद प्रभु श्रीराम अपने स्वयं के धाम में विराजमान हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के कर कमलों से 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम लाला अपने भव्य और दिव्य भवन में विराजमान होकर के हमें साक्षात अपना आशीर्वाद बरसा रहे हैं।”

Read also- लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दीपावली की पूर्व संध्या पर दी देशवासियों को बधाई

मुख्यमंत्री ने दी दीवाली की शुभकामनाएं –ये मेरा सौभाग्य है कि आज अयोध्या में दीपोत्सव के कार्यक्रम के साथ इस अनुसूचित जाति की बस्ती में मुझे दीपावली के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। हर व्यक्ति उत्सुक है अपने पर्व और त्योहार से जुड़ने के लिए औक पूज्य संतो के साथ। इसके उपरांत मेरा उनके साथ मिलन का कार्यक्रम भी है। मैं इस अवसर पर अयोध्यावासियों को, प्रदेशवासियों को और सभी सनातन दर्वालंबियों को इस पर्व की हृदय से बधाई और मंगलमय शुभकामनाएं देता हूं।”

दुकानों में पटाखों की भरमार- दिवाली के मौके पर बाजारों में भारी भीड़ है। दुकानों में पटाखों की भरमार है। सिगरेट और तलवार के आकार की फुलझड़ियां भी बाजार में छाई हुईं है। हालांकि दुकानदारोें का दावा है कि सभी पटाखे इको-फ्रेंडली हैं।बंदूक, ड्रोन और हेलीकॉप्टर के आकार के बनाए गए पटाखे बच्चों को काफी पसंद आ रहे हैं। पटाखों की इन दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ लगी हुई है।ग्राहकों का कहना है कि बाजार में इन पटाखों की कीमत बहुत ज्यादा नहीं है। इसकी वजह से इन्हें खरीदने वालों का बाजार में जमावड़ा लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *