( सत्यम कुशवाह ), गोरखपुर – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में ‘जनता दरबार’ लगाकर लोगों की शिकायतें सुनीं और लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा।
आपको बता दें, सीएम योगी दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं। बीते दिन उन्होंने गोरखनाथ विश्वविद्यालय में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का उद्घाटन किया था, इसके अलावा उन्होंने रामगढ़ताल, गोरखपुर में ‘लेक क्वीन क्रूज’ का भी लोकार्पण किया था और कहा था कि जल यातायात और क्रूज सेवा को बढ़ावा देने के लिए हम लोग एक अथॉरिटी का गठन कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने मैरियट के कोर्टयार्ड का शुभारंभ किया था और गोरखपुर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन BioNatureCon-2023 में भी सम्मिलित हुए थे। वहीं आज सुबह उन्होंने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं भी सुनीं और कुछ शिकायतों का त्वरित निवारण करते हुए लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा।
Read Also: देश में मनाया जा रहा विजय दिवस, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
इसके साथ ही विजय दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि “भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और उनकी Nation First भावना के प्रतिफल ‘विजय दिवस’ के गौरवशाली अवसर पर माँ भारती के अमर सपूतों को शत-शत नमन! वर्ष 1971 में रचित इस स्वर्णिम इतिहास को दुनिया ‘मनुष्यता की विजय’ के रूप में याद रखेगी और प्रेरणा लेगी। जय हिंद!”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
