CM Yogi Noida Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ मंगलवार यानी 10 सितंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की निर्माण प्रगति का जायजा लेंगे. सेमीकान 2024 का उद्घाटन करने 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा पहुंच रहे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर मुख्यमंत्री इंडिया एक्सपो मार्ट में भी तैयारी का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री के नोएडा एयरपोर्ट पर निरीक्षण कार्यक्रम को देखते हुए यमुना प्राधिकरण के अधिकारी सोमवार को साइट पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने में दिन भर जुटे रहे।CM Yogi Noida Visit
Read also – Vande Bharat Express: मालगाड़ी का इंजन बुलाकर खींची गई वंदेभारत ट्रेन, बीच रास्ते में हो गई थी खराब
एयरपोर्ट के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचकर सेमीकॉन 2024 की तैयारी का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर यमुना प्राधिकरण के अधिकारी सोमवार को एयरपोर्ट साइट पर पहुंचे और विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. व टाटा प्रोजेक्ट्स के अधिकारियों के साथ बैठक की जरूरी दिशा निर्देश दिए। प्राधिकरण कार्यालय में भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर देर शाम तक अधिकारियों की बैठक हुई।