कंगना पर भद्दे पोस्ट को लेकर चौतरफा घिरी सुप्रिया श्रीनेत- NCW ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र

NCW Letter To ECI

NCW Letter To ECI: लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी से बीजेपी उम्मीदवार फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।चौतरफा आलोचना के बाद भले ही उन्होंने आपत्तिजनक पोस्ट को डिलीट कर दिया हो। लेकिन महिला आयोग ने उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

जानें क्या मामला है ?

कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म की चेर्यपर्सन सुप्रिया श्रीनेत बीजेपी के निशाने पर उस समय आ गई।जब हिमाचल से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ सोशल मीडिया में अश्लील तस्वीर को पोस्ट कर भद्दा कमेंट किया गया।कुछ ही समय में ये पोस्ट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा। पोस्ट को देखकर लोग सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा गया।हालांकि कुछ देर बाद पोस्ट को डिलीट कर दिया गया।

Read also-Holi: देशभर में रंगों के पर्व की धूम, अलग और अनोखे अंदाज में खेली जा रही होली

राष्ट्रीय महिला आयोग(National Women Commission) ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ।NCW ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “एनसीडब्ल्यू सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है. ऐसा व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है.रेखा शर्मा ने ईसीआई (ECI) को पत्र भेजकर उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *