असम के दीमा हसाओ में काल बनी कोयला खदान, 4 क्षमिकों की दर्दनाक मौत..रेस्क्यू जारी

Assam Coal Mine :

Assam Coal Mine : असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे तीन और खनिकों के शव शनिवार को बचाव अभियान के दौरान बरामद हुए।एक अधिकारी ने बताया कि अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं।उन्होंने बताया कि पहला शव बुधवार को निकाला गया था।अधिकारी ने बताया कि ये चार खनिक उन नौ खनिकों में शामिल थे, जो छह जनवरी को उमरंगसो स्थित खदान में अचानक पानी भरने की वजह से फंस गए थे।

Read also-जम्मू कश्मीर में लोहड़ी की धूम, धूमधाम से मनाया गया यूनिवर्सिटी में लोहड़ी का पर्व

अधिकारी ने बताया, “बचाव अभियान फिर से शुरू किया गया और फंसे हुए खनिकों की तलाश के छठे दिन तीन शव बरामद किए गए। नेपाल के रहने वाले एक खनिक का शव आठ जनवरी को बरामद किया गया था।”उन्होंने बताया कि दिन में खदान से जिन तीन खनिकों के शव बरामद किए गए, उनकी पहचान दिमा हसाओ जिले के लिगेन मगर (27), कोकराझार जिले के खुशी मोहन राय (57) और सोनितपुर जिले के सरत गोयारी (37) के रूप में की गई है।अधिकारी ने बताया कि दो दिन तक खदान से पानी निकालने के बाद शव पानी में तैरते हुए पाए गए।

Read also-Politics: दिल्ली में सियासत तेज, CM आतिशी ने की क्राउड फंडिंग अभियान की शुरूआत

उन्होंने बताया कि सेना, नौसेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के गोताखोरों ने शवों को बाहर निकाला।असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में शवों की बरामदगी के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा, “उमरंगसो में बचाव अभियान जारी है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त लोगों के साथ हैं।”मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि ये खदान 12 साल पहले बंद कर दी गई थी और तीन साल पहले तक ये असम खनिज विकास निगम के अधीन थी।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार रात को कहा था, “ये कोई अवैध खदान नहीं थी, बल्कि इसे बंद कर दिया गया था। उस दिन खनिक पहली बार कोयला निकालने के लिए खदान में उतरे थे।”उन्होंने बताया था कि खनिकों के मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।इस घटना में दीमा हसाओ स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) देबोलाल गोरलोसा के परिवार के सदस्य की कथित संलिप्तता पर मुख्यमंत्री ने कहा, “ये मानवीय त्रासदी है और हमें इसका राजनैतिकरण नहीं करना चाहिए।”उमरंगसो जिले में सोमवार को कोयला खदान में अचानक पानी भर जाने से कुल नौ खनिक फंस गये थे।इस बीच, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने शनिवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर खनन त्रासदी की एसआईटी से जांच कराए जाने की मांग की।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *