क्या है आंसू गैस,पहली बार कहां इस्तेमाल किया गया ? इसके प्रभाव से कैसे बचे

WHAT IS TEAR GAS- MSP की गांरटी को लेकर कानून बनाने समेत विभिन्न समेत विभिन्न मांगों के लिए पंजाब -हरियाणा और यूपी के किसानों ने राष्ट्रव्यापी विरोध -प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की जवानों के साथ झड़प भी हुई.जिसमें कई घायल भी हुए.सड़कों पर प्रदर्शनकारियों के आंदोलन के चलते आम लोगों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आज आंदोलन का दूसरा दिन है। शम्भूं बार्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहें हैं. आपको बता दे कि किसानों को इंधर-उधर करने के लिए आंसू गैस का इंस्तेमान कर रही है. यहां आंसू गैस के इस्तेमाल से कई पत्रकार भी घायल हो गए और पूरे प्रदर्शन स्थल पर धुआं-धुआ फैल गया. आइये जानते है इस आर्टिकल में क्या होता हैं औऱ इससे कैसे बचा जा सकता है

आंसू गैस क्‍या है

आंसू गैस कई सारे केमिकल्‍स का कलेक्‍शन है,आंसू गैस के कारण चुभन महसूस होती है और आंसू आने लगते हैं. इससे सांस लेने में समस्या होने लगती है. इससे खांसी हो सकती है और घुटन महसूस हो सकती है.इसका नाम भले ही गैस हो, लेकिन असल में ये कोई गैस नहीं है। यह एक क्रिस्टलीय पाउडर है । इसे स्‍प्रे में बदला जाता है और छोटे विस्‍फोटक के साथ ग्रेनेड में भरा जाता है। जैसे ही ग्रेनेड फेंकते हैं, गैस बाहर निकलती है। आंसू गैस का सबसे ज्‍यादा इस्तेमाल किया

पहली बार कहां इस्तेमाल किया गया आंसू गैस?

आंसू गैस का इस्तेमाल पहली बार पहले विश्व युद्ध के दौरान किया गया था. देखा गया कि इसका लोगों पर ज्यादा कोई गंभीर असर नहीं पड़ता और भीड़ को हटाने के लिए कारगर है. सुरक्षा एजेंसियों ने बाद में इसका इस्तेमाल प्रदर्शनकारियों, भीड़ और दंगाइयों पर करना शुरू कर दिया.

Read also – किसान आंदोलन: ‘दिल्ली चलो’ मार्च को रोकने के लिए टिकरी बॉर्डर सील, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

आप खुद को आंसू गैस के प्रभाव से कैसे बचा सकते हैं?

अगर आप किसी आंदोलन का हिस्सा हैं या आपको उस आंदोलन को अपनी नौकरी के हिस्से के रूप में कहर करना है तो ये बातें आपको ध्यान में रखनी चाहिए. अगर आप आंदोलन का हिस्सा हैं या फिर आप नौकरी के रूप में इवेंट कवर कर रहे हैं तो आपको अपने चेहरे को ढंक कर रखना चाहिए.और नाक को ढंक कर रखें ताकि आंसू गैस छोड़े जाने पर आर धुएं मे सांस लेने में समस्या ना हो.

इसके लिए किसी कपड़े, चादर या दुपट्टे का इस्तेमाल कर सकते हैं. अपनी आंखों को हर कीमत पर सुरक्षित रखें. स्विमिंग वाले चश्मे का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे आपकी आंखों में जलन नहीं होगी और आंखों से पानी नहीं आएगा.आपको अपनी आंखों के आपसपास के एरिया को अच्छी तरह से कवर रखना है. ब्लैक चश्मा भी लगा सकते हैं लेकिन इससे पूर्ण सुरक्ष नहीं मिलेगी सीडीसी का कहना है, ‘अगर आपकी आंखों में जलन हो या दिखाई देने में समस्या होने लगे तो अपनी आंखों को 10 से 15 मिनट तक साफ पानी से धोएं, जिससे आंखों को ठंडक मिलेगी और आपको राहत.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *