नई दिल्ली(अजीत सिंह): राजधानी दिल्ली को दोहरी मार झेलना पड़ रही है, एक तरफ ठंड का सितम दिल्ली वालों की टेंशन बढ़ा रहा है तो, वही प्रदूषण से दिल्ली वासियों को निजात न पा रहा है, दिल्ली के कई इलाकों का AQI लेवल 350 के पार दर्ज किया गया ।
राजधानी दिल्ली को ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार से जूझना पड़ रहा है, क्योंकि मौसम विभाग का कहना है आने वाले समय में तापमान और गिरेगा मौजूदा समय में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है ।
read also सीएम फ्लाईग टीम ने मौके से बरामद किया लाखो लीटर नकली डीज़ल
वहीं दिल्ली प्रदूषण से भी अछूता नहीं है, दिल्ली के कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार दर्ज किया गया, आपको बता दें की दिल्ली का ITO 379 AQI लेवल दर्ज किया गया वहीं आरके पुरम, पंजाबी बाग, मंदिर मार्ग, और पटपड़गंज का AQI लेवल 380 के पार पहुंच गया, वही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि कुछ स्थाई समाधान निकालने की आवश्यकता है ।
दिल्ली में हवाएं चलने की वजह से ठंड तो बढ़ रही है लेकिन प्रदूषण में कुछ ज्यादा अंतर आज भी देखने को नहीं मिला अब देखना होगा कि आने वाले समय में दिल्ली वालों को ठंड के साथ साथ प्रदूषण की मार से कब तक जूझना पड़ सकता है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
