Commonwealth Games 2026 : कॉमनवेल्थ गेम्स के अगले एडिशन का आयोजन 2026 में ग्लासगो में होना है। मंगलवार को इवेंट के कार्यक्रम के बारे में ऐलान किया गया, जिसमें भारत के लिए कुछ अच्छी खबर नहीं थी। ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स से हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती, क्रिकेट और निशानेबाजी जैसे प्रमुख खेलों को हटा दिया गया है। इससे भारत की पदक जीतने की संभावनाओं को झटका लगा है क्योंकि ये ऐसे खेल हैं, जिनमें भारत के मेडल जीतने के चांस सबसे ज्यादा थे.Commonwealth Games 2026
Read also- Maharashtra Elections 2024 : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को किस दल ने दिया विधानसभा चुनाव लड़ने का ऑफर
बजट को सीमित करने के लिए टेबल टेनिस, स्क्वैश और ट्रायथलॉन को भी हटा दिया गया है। ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 का आयोजन 23 जुलाई से दो अगस्त तक स्कॉटलैंड में होगा। बर्मिंघम में 2022 में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल नौ खेल अगले खेलों का हिस्सा नहीं होंगे। निशानेबाजी को बर्मिंघम खेलों के कार्यक्रम से भी हटाया गया था।ग्लासगो ने इससे पहले 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी।
Read also- Visa-Free Countries : विदेश जाने का सपना करें पूरा, इन देशों में बिना वीजा के होगी एंट्री
कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने कहा कि खेल कार्यक्रम में एथलेटिक्स और पैरा एथलेटिक्स (ट्रैक एवं फील्ड), स्विमिंग और पैरा स्विमिंग, आर्टिस्टिक जिमनास्टिक, ट्रैक साइक्लिंग और पैरा ट्रैक साइक्लिंग, नेटबॉल, वेट लिफ्टिंग और पैरा पावरलिफ्टिंग, मुक्केबाजी, जूडो, बाउल्स और पैरा बाउल्स, 3×3 बास्केटबॉल और 3×3 व्हीलचेयर बास्केटबॉल को शामिल किया गया है। बयान के अनुसार इन खेलों का आयोजन चार जगहों स्कॉट्सटाउन स्टेडियम, टोलक्रॉस इंटरनेशनल तैराकी केंद्र, एमिरेट्स एरेना और स्कॉटिश प्रतियोगिता परिसर (एसईसी) में किया जाएगा।