Congress : कांग्रेस ने किया ‘Save ECHS’ अभियान का एलान, फंड जारी ना होने पर दी देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

Congress : कांग्रेस ने मोदी सरकार पर पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य योजना, यानी ECHS (Ex-Servicemen Contributory Health Scheme) को जानबूझकर कमजोर करने का गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस ने आज दिल्ली में ‘Save ECHS’ अभियान की शुरुआत करते हुए सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 30 जनवरी तक फंड जारी नहीं हुआ, तो देशव्यापी आंदोलन होगा।कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी’ के पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष, कर्नल (रिटायर्ड) रोहित चौधरी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार फंड और प्रशासनिक सहयोग रोककर ECHS को खत्म करने की कोशिश कर रही है।Congress :

Read also- Social Media: AI के गलत इस्तेमाल पर बिफरीं सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, आईटी मंत्री से की ये मांग

आंकड़ों का हवाला देते हुए कर्नल चौधरी ने बताया कि इस समय ECHS के करीब 72 लाख लाभार्थी हैं, जिनमें से 20 लाख से ज्यादा पूर्व सैनिकों के मेडिकल बिल लंबे समय से लंबित हैं। बकाया राशि अब 9,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है। आलम यह है कि कई बड़े अस्पतालों ने पूर्व सैनिकों का इलाज करने से मना कर दिया है।​कर्नल रोहित चौधरी ने मांग की है कि ECHS के लिए तुरंत ₹14,000 करोड़ का फंड जारी हो।Congress :

Read also- Delhi: पीएम मोदी दिल्ली में करेंगे भगवान बुद्ध के अवशेषों की दिव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन

2023-24 में जरूरत ₹13,500 करोड़ की थी, मिले सिर्फ ₹9,831 करोड़।कांग्रेस नेता ने 30 जनवरी तक मांगें पूरी न होने पर देशव्यापी बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।वही ​अभियान के तहत कांग्रेस देश के 400 से ज्यादा पॉलीक्लिनिकों में जाकर डेटा जुटाएगी।कर्नल रोहित चौधरी ने कहा कि​”सरकार ने ECHS को ‘कैशलेस और कैपलेस’ स्कीम के तौर पर शुरू किया था, लेकिन आज पूर्व सैनिकों को अपनी जेब से पैसा खर्च करना पड़ रहा है और उनके बिल महीनों तक पास नहीं होते। Congress :

हम मांग करते हैं कि ECHS को सीधे ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ (CDS) के अधीन लाया जाए ताकि प्रशासनिक देरी खत्म हो।”कांग्रेस ने यह भी मांग की है कि जिन अस्पतालों ने सरकार से रियायती दरों पर जमीन ली है, उनके लिए पूर्व सैनिकों का इलाज करना अनिवार्य किया जाना चाहिए। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में यह लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जाएगी।Congress :

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *