Congress fertilizer Yatra : मध्य प्रदेश में खाद की कथित कमी और इसकी कालाबाजारी के विरोध में कांग्रेस जल्द ही ‘गांव-खेत यात्रा’ शुरू करेगी।ये कदम कांग्रेस की ओर से राज्य में ‘किसान न्याय यात्रा’ ( Congress fertilizer Yatra) निकालने के एक महीने बाद उठाया गया है, जिसमें सोयाबीन सहित तीन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी की मांग की गई थी
कांग्रेस ने कहा कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसान विरोधी हैं।कांग्रेस ने कहा कि किसानों को खाद नहीं मिल रही है और पूरे मध्य प्रदेश में इसकी कालाबाजारी भी बड़े पैमाने पर हो रही है।
Read also- दिल्ली -NCR में ठंड की दस्तक, झारखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश होने के आसार
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के दिनों को याद करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि 1993 से 2003 तक खाद के एक बैग की भी कमी नहीं थी।राज्यसभा सदस्य ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में अब खाद की कमी और इसकी कालाबाजारी बेरोकटोक चल रही है।
