हरियाणा कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, बागी हुए 13 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित

Haryana Election:

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच Congress ने बागी नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने 11 विधानसभाओं के 13 नेताओं को एक साथ निष्कासित कर दिया है। कारण बताया गया है कि ये सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे।पार्टी अध्यक्ष चौधरी उदयभान की सिफारिश पर 13 नेताओं को निष्कासित किया गया है।

पार्टी को नहीं कर रहे सपोर्ट 

ये सभी नेता हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने और पार्टी की ओर से उनकी अनदेखी किए जाने से नाराज थे। इसलिए, कुछ नेता निर्दलीय ही कांग्रेस उम्मीदवार के सामने चुनावी मैदान में उतर गए थे, और कुछ नेता पार्टी उम्मीदवार को सपोर्ट नहीं कर रहे थे।

Read also-Weather Today: उमस भरी गर्मी से बेहाल दिेल्ली- NCR के लोग, क्या आज होगी राहत की बारिश, IMD ने बताया मौसम का हाल

कांग्रेस ने पार्टी से किया निष्कासित

कांग्रेस पार्टी से निकले गए नेताओं में कलायत विधानसभा सीट से टिकट कटने से निर्दलीय चुनाव लड़ रही अनीता ढुल, पानीपत ग्रामीण से विजय जैन का नाम भी शामिल है।वही आरक्षित सीट गुहला से नरेश ढांडे, जींद से प्रदीप गिल, पुंडरी से सज्जन सिंह ढुल और सुनीता बट्टन को 6 साल के लिए Congress से निकाला गया है। वहीं, आरक्षित विधानसभा सीट निलोखेरी से राजीव गोंदर और दयाल सिंह सिरोही, उचानां कलां से दिलबाग संडील, दादरी से अजीत फोगाट, भिवानी से अभिजीत सिंह, आरक्षित सीट बवानी खेड़ा से सतवीर रतेड़ा और पृथला विधानसभा से नीतू मान को पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित किया गया है।

Read also-जीवन में शॉर्टकट से नहीं मिलेगी कामयाबी ,नीरज चोपड़ा ने यूथ को दिया ये संदेश

सतबीर रतेरा निर्दलीय चुनावी मैदान में-  जींद से प्रदीप गिल को Congress से टिकट का दावेदार माना जा रहा था। वहीं, दिलबाग संडील उचाना विधानसभा से कांग्रेस के दावेदारों की लिस्ट में शामिल थे, लेकिन कांग्रेस ने जींद विधानसभा से महावीर गुप्ता को और उचाना से पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया। इसके बाद दोनों नेताओं ने निर्दलीय नॉमिनेशन कर दिया।इसके अलावा भिवानी की बवानी खेड़ा सीट से टिकट मांग रहे सतबीर रतेरा भी अब निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं। वहीं, फरीदाबाद की पृथला सीट से नीतू मान भी निर्दलीय लड़ रही हैं।

रोहित नागर को मिला टिकट – इससे पहले गुरुवार को ही कांग्रेस पार्टी ने फरीदाबाद की तिगांव विधानसभा से विधायक रहे ललित नागर को भी 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया। ललित नागर तिंगाव से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने यशपाल नागर के बेटे रोहित नागर को टिकट दिया। इसके बाद ललित नागर बागी हो गए। वह तिगांव से ही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।नागर के अलावा पार्टी अंबाला कैंट से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरीं चित्रा सरवारा और बहादुरगढ़ सीट से टिकट कटने पर नाराज हुए राजेश जून पर कार्रवाई कर 6 साल के लिए निष्कासित कर चुकी है। कुल मिलाकर पार्टी ने अब तक 16 नेताओं पर निष्कासन की कार्रवाई की है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *