PM Modi– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के सतना में एक चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास एमपी के विकास का कोई रोडमैप नहीं है। साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश का भविष्य इस बार महिलाएं तय करेंगी। साथ ही कांग्रेस पर बडे़- बड़े हमले किए।.. PM Modi
प्रधानमंत्री ने कहा, उनके (कांग्रेस) झूठ के गुब्बारे की हवा निकल गई है और आपने देखा है न जब गुब्बारे की हवा तेजी से निकलती है तो वो कैसे लड़खड़ाता है और शोर मचाता हुआ इधर-उधर जाता है। वैसे ही हारते हुए कांग्रेस के नेता इधर-उधर भागते हुए अब सिर्फ शोर ही शोर मचा रहे हैं। कांग्रेस के पास एमपी के विकास का कोई रोडमैप नहीं है। और इसलिए कांग्रेस के थके-हारे चेहरों में यहां के युवाओं को कोई भविष्य नहीं दिखता है।
Read also-डासना जेल में अनोखी पहल कैदी खुले बाजारों में बेचने के लिए दिवाली का कर रहे हैं सामान तैयार
कांग्रेस के करप्शन काल में बिचौलियों की जो मौज चल रही थी, उसे मोदी ने ताला लगा दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, “मुफ्त राशन हो, मुफ्त इलाज हो, आज इन पर भाजपा सरकार लाखों करोड़ रुपये खर्च कर रही है यानी देश का पैसा गरीबों के काम आ रहा है।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “एक वोट, तीन कमाल साथियों। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में बहुत से चुनाव देखे हैं और सालों तक चुनाव लड़ाता रहा। मैं कभी लड़ा नहीं लेकिन बाद में लड़ने की भी नौबत आ गई । लेकिन इस बार मध्य प्रदेश का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प है और मैं देख रहा हूं इस बार मध्य प्रदेश का भविष्य मेरी माताएं बहनें तय करने वाली हैं।” 230 सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।
PTI
So
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
