Randeep Surjewala: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।सुरजेवाला ने EVM और पेगासस जासूसी मुद्दे उठाते हुए केंद्र सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं।सुरजेवाला ने अमेरिका की डायरेक्टर नेशनल इंटेलीजेंस तुलसी गबार्ड के EVM को लेकर आये बयान का हवाला देकर EVM से छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया है।सुरजेवाला ने कहा कि तुलसी गबार्ड ने तीन महत्वपूर्ण बातें कही हैं,इसमे कहा गया है कि पहला EVM को हैक किया जा सकता है ,दूसरा EVM पर विश्वास नहीं किया जा सकता है और तीसरा EVM में डाला गया वोट कभी भी बदला जा सकता है
Read also-Hanuman Jayanti : उत्तर प्रदेश के संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया हनुमान जयंती जुलूस
सुरजेवाला ने कहा कि जिस प्रकार की समस्याएं अमेरिका की सरकार की ओर से जाहिर की गयी है, वह EVM की विश्वसनीयता पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा करती है।कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा है कि अगर अमेरिका की सरकार द्वारा जांच के बाद ऐसा संशय EVM की विश्वसनीयता को लेकर उठाया गया है,सुरजेवाला ने कहा कि EVM से जुड़े इस मुद्दे पर चुनाव आयोग, मुख्य चुनाव आयुक्त और प्रधानमंत्री को देश को जवाब देना चाहिए।वही प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला ने पेगासस जासूसी कांड का मुद्दा उठाते हुए नए तथ्यों का हवाला दिया है।
Read also-Punjab News: सुखबीर सिंह बादल फिर चुने गए शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष, सर्वसम्मति से हुआ फैसला
रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि पेगासस बनाने वाली कंपनी ने कह दिया है कि उनके सारे ग्राहक अलग अलग देशों की सरकारें हैं।सुरजेवाला ने कहा कि सरकार की एजेंसियों ने इजरायली स्पाइवेयर कंपनी से पेगासस खरीदा था।किन 100 लोगों के फोन हैक किए गए ,अदालत से अनुमति ली गई क्या।पेगासस को खरीदने के लिए सरकार ने किसको इजाज़त दी थी।सुरजेवाला ने कहा कि 22 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान वो सारे कागज़ात कोर्ट में रखना चाहिए।सुरजेवाला ने कहा कि अब ये साफ़ हो गया कि जासूसी हुई है,केंद्र सरकार इस पर कब जवाब देगी।