प्रदीप कुमार – संसद में घमासान के बीच आज कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसी के साथ अडानी मुद्दे पर 5 फरवरी से पीएम मोदी से 3 सवाल पूछ रहे जयराम रमेश के 100 सवालों की सीरीज भी खत्म हो गयी है। जयराम रमेश ने कहा कि सौ सवाल पहले JPC की मांग थी,आज भी है और कल भी रहेगी। संसद में राहुल गांधी की माफी और अडाणी के मुद्दे पर हंगामे के बीच आज कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जयराम रमेश ने कहा कि- पिछले तीन-चार दिनों से कोशिश की जा रही है कि विपक्ष JPC की मांग वापस ले ले, तो बीजेपी राहुल गांधी से माफी मंगवाने वाली मांग वापस ले लेगी। हम यह सौदा नहीं करेंगे।
जयराम रमेश ने कहा कि हम चाहते हैं कि अडाणी नहीं बल्कि मोदी जी आप चुप्पी तोड़िए। अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जो कमेटी बैठाई गई है, उनमें जाने माने विशेषज्ञों की कमेटी हैं। यह समिति अडाणी केंद्रित कमेटी है। ये कमेटी अडाणी से सवाल करेगी। जयराम रमेश ने कहा कि हम जो सवाल कर रहे हैं वो अडाणी से नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री से है। कमेटी और JPC के बीच में यही मौलिक अंतर है। जयराम रमेश ने कहा कि 5 फरवरी से रोज हम तीन सवाल प्रधानमंत्री से पूछते आ रहे हैं।
Read also:- दिल्ली में PM नरेंद मोदी के विरोध में पोस्टर वार पर 44 FIR दर्ज 6 आरोपी गिरफ्तार
आज सौ सवाल पूरे हो गए हैं। यह सवाल हम अडाणी से नहीं पूछ रहे हैं, यह सवाल हम PM से पूछ रहे हैं, सरकार से पूछ रहे हैं। जयराम रमेश ने कहा कि सौ सवाल पहले JPC की मांग थी, आज भी है और कल भी रहेगी। संसद में जारी घमासान को लेकर जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी ने स्पीकर को लेटर लिखा है। लोकसभा के नियम 357 के तहत उन्होंने मांग की है कि उन्हें बोलने का एक मौका दिया जाए। उनका ये लोकतांत्रिक हक बनता है। स्पीकर इस पर क्या फैसला लेंगे यह वक्त ही बता पायेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
