Cong’s Pawan Khera on PM Modi: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा आज प्रधानमंत्री जी की फिर से जुबान फिसली या क्या कहें अब समझ में नहीं आ रहा है। इनकी शायद आदत नहीं हैं धूप में जाकर प्रचार करने की। राहुल गांधी की तो आदत हैं 4000 किलोमीटर वो पैदल चलेेें। प्रधानमंत्री को शायद अब प्रचार से थकान बढ़ गई है। जिन शब्दों का वो इस्तेमाल करते हैं मुजरा करेगी कांग्रेस पार्टी इस तरह के शब्द प्रधानमंत्री के पद पर बैठे व्यक्ति को बिल्कुल शोभा नहीं देते। प्रधानमंत्री को मुझे लगता है अब आराम की जरूरत है और मैं अमित शाह जी और नड्डा जी दोनों से आग्रह करूंगा अगर आपकी वो थोड़ी सी भी सुनते हों तो तुरंत इलाज कराएं। उनको इलाज की आवश्यकता है। नरेंद्र मोदी जी थक चुके हैं, बीमार हैं।”
Read also-मोदी अपने पद की गरिमा का सम्मान करें, ना दिखाएं अपना असली रंग – प्रियंका गांधी वाड्रा
आपको बता दें कि बिहार में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा “बिहार वह भूमि है जिसने सामाजिक न्याय की लड़ाई को एक नई दिशा दी है. मैं इसकी धरती पर घोषणा करना चाहता हूं कि मैं एससी, एसटी और ओबीसी को उनके अधिकारों से वंचित करने और उन्हें मुसलमानों की ओर मोड़ने की I.N.D.I.A ब्लॉक की योजनाओं को विफल कर दूंगा. वे गुलाम बने रह सकते हैं और अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ‘मुजरा’ कर सकते हैं।
Read also-Dombivli: डोंबिवली फैक्टरी विस्फोट मामले में बड़ी कार्रवाई -29 मई तक पुलिस हिरासत में मालिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बिहार में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान ‘मुजरा’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिस पर बवाल हो गया है। विपक्षी नेता पीएम मोदी के भाषण पर निशाना साध रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
