(प्रदीप साहू): कांग्रेस को लगातार बड़ा झटका लग रहा है। राजनीतिक पार्टियां इस सियासी हलचल के बीच भी एक दूसरे पर हमलावर है। किसका राजनीतिक कार्ड कार्य कर रहा है इसका ब्यौरा दिया जा रहा है। इसी बीच हरियाणा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने दादरी में कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित किया।
हरियाणा कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने कहा कि स्व.बंशीलाल व स्व.सुरेंद्र सिंह की नीतियों को लेकर आगे बढ़ते हुए हम कार्यकर्ताओं की बदौलत ही कांग्रेस पार्टी के लिए जी-जान से जुटे हैं। हमारे खून में कांग्रेस के प्रति ईमानदारी और सच्चाई कूट-कूट कर भरी है। विरोधियों द्वारा गलत प्रचार किया जा रहा है, बावजूद इसके कार्यकर्ताओं के दम पर दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में हरियाणा से खासी भीड़ पहुंचकर रिकार्ड बनाएगी। हम सोनिया गांधी व राहुल गांधी को ही अपना नेता मानते हैं, उनके दिशा-निर्देशों पर पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे।
श्रुति चौधरी दादरी के रासीवासिया धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाली हल्ला बोल रैली का न्यौता दिया और कहा कि यह रैली हरियाणा के कार्यकर्ताओं की बदौलत रिकार्ड बनाएगी। पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने उनके खिलाफ बेतुकी बातों की हवा उड़ाने वालों के जवाब में कहा कि हमारे खून में ईमानदारी और सच्चाई कूट-कूट कर भरी है। देश के लिए काम करना हमारी सामाजिक विरासत व परंपरा है।
Read also:ऑपरेशन ‘क्लीन स्वीप’ पर पुलिस की पैनी नज़र, अवैध हथियार रखना पड़ेगा भारी
श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा निर्माता चौधरी बंसीलाल और सुरेंद्र के सपनों को साकार करने के लिए राजनीति में आए हैं हमें किसी प्रकार का लोभ लालच नहीं है। जिस प्रकार से कुछ लोगों ने अपने स्वार्थ वश अफवाह उड़ा रहे हैं कि मौका मिलते ही पाला बदल लेंगे, उनको यहीं जवाब है कि कांग्रेस से हमेशा जुड़े रहें हैं। चाहे सत्ता में रहे हों या विपक्ष में पार्टी के हर एक कदम में मजबूती से साथ खडे रहे हैं, आगे भी चाहे कितने भी वर्ष बीत जाए वो अपने स्टैंड से नहीं हिलेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
