पंजाब चुनाव को लेकर चंडीगढ़ पहुंचे अर्जुन मोढवाडिया और पवन खेड़ा, बीजेपी पर बोला हमला

अर्जुन मोढवाडिया पवन खेड़ा
पंजाब चुनाव की तैयारियों को लेकर चंडीगढ़ पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षक अर्जुन मोढवाडिया ने बीजेपी पर गरीबों को नजरअंदाज कर अमीरों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है।मोढवाडिया ने कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों के पलायन के दुख को साझा करते हुए ये आरोप लगाए है। इस मौके पर पंजाब कांग्रेस मीडिया इंचार्ज पवन खेड़ा ने भी सरकार पर हमला बोला है।
गुजरात कांग्रेस के पूर्व प्रधान व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अर्जुन मोढवाडिया ने बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर अपने चहेते अमीरों को फायदा देने व गरीबों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।मोढवाडिया ने पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज मीडिया कम्युनिकेशन पवन खेड़ा के साथ चंडीगढ़ पंजाब कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ये आरोप लगाए।
पंजाब चुनाव पर्यवेक्षकअर्जुन मोढवाडिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार से पहले भारत के 4 अरबपति एशिया के सबसे पीछे थे। मोढवाडिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी कांग्रेस को देश की गरीब जनता की आवाज लोकसभा और राज्यसभा में उठाने नहीं देती।
इस दौरान Modhwadia ने खास तौर पर कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों के पलायन के दुख को साझा किया। अर्जुन मोढवाडिया ने रोष जताया कि प्रधानमंत्री आपदा के दौरान प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की आवश्यकता का ध्यान रखने की बजाय अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप की तैयारी कर रहे थे जिन्होंने ना तो प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए ट्रेन का प्रबंध किया और ना ही इस दौरान दवाओं और ऑक्सीजन की कमी को समय पर पूरा किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पंजाब कांग्रेस मीडिया इंचार्ज पवन खेड़ा ने कहा कि चुनाव के वक्त बीजेपी की केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हो जाती हैं और विपक्षी पार्टियों के नेताओं को निशाना बनाने लगती हैं।
इस दौरान पवन खेड़ा ने पार्टी के कुछ नेताओं के दूसरे दलों में जाने को लेकर  कहा कि चुनाव के वक्त कई नेता आते और जाते रहते हैं।
पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ को लेकर उन्होंने कहा कि जाखड़ ने चरणजीत चन्नी को सीएम चेहरा बनाए जाने को लेकर राहुल गांधी का धन्यवाद किया था। उन्होंने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को लेकर एक सवाल में कहा कि वह अपना चुनाव हार चुके हैं। जबकि पार्टी मेनिफेस्टो को लेकर उन्होंने कहा कि यह जल्दी आएगा और इसमें पंजाब कांग्रेस  के अध्यक्ष सरदार नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब मॉडल की भी झलक मिलेगी।
-प्रदीप कुमार

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *