Congress: राजस्थान में SIR फॉर्म पर गरमाई सियासत, कांग्रेस ने फोरेंसिक जांच की मांग की

Congress

Congress: कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि राजस्थान में मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत बीजेपी निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर उसके समर्थक मतदाताओं के नाम कटवाने की कोशिश में है, जो सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने संवाददाता सम्मेलन में ये दावा भी किया कि बीजेपी के संगठन महामंत्री बी. एल. संतोष और गृह मंत्री अमित शाह के हालिया राजस्थान दौरे के बाद ये सब शुरू हुआ।Congress

उन्होंने ये भी कहा कि नाम कटवाने के लिए जमा किए गए सभी फॉर्म की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए। डोटासरा ने संवाददाताओं से कहा, “राजस्थान में एसआईआर की प्रक्रिया के बाद जो मसौदा सूची जारी हुई, इसमें 45 लाख लोग अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत की श्रेणी में पाए गए। इसके बाद 15 जनवरी तक आपत्ति मांगी गई। तीन जनवरी तक कोई अफरा-तफरी नहीं थी और सारा व्यवस्था सही तरीके से चल रहा था।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “मैं निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से लिया गया एक डेटा आपसे साझा कर रहा हूं। इसमें बताया गया है कि बीजेपी ने 17 दिसंबर से 14 जनवरी तक 937 बीएलए के माध्यम से 211 नाम जोड़ने और 5,694 वोट काटने का आवेदन दिया। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने 110 बीएलए के माध्यम से 185 नाम जोड़ने और दो नाम हटाने का आवेदन दिया।डोटासरा ने कहा, “हमने पहले ही आशंका जताई थी कि बीजेपी और निर्वाचन आयोग मिलकर, कांग्रेस की विचारधारा वाले लोगों का नाम काटने के लिए तारीख आगे बढ़ाएंगे। आखिर में हुआ भी यही।“Congress

उन्होंने दावा किया कि अधिकारियों और बीएलओ पर दबाव डालकर ये सब किया गया है।डोटासरा ने कहा, “ये सीधे तौर पर लोकतंत्र की हत्या है।जूली ने कहा, “16 जनवरी को बीजेपी के 2,133 लोगों ने 291 नाम जोड़ने और 18,896 नाम काटने का आवेदन दिया। सवाल ये है कि अमित शाह जी के दौरे के बाद ऐसा क्या हुआ कि अचानक नाम काटने में तेजी आ गई? “कांग्रेस नेता ने कहा, “मैं निर्वाचन आयोग और उच्चतम न्यायालय से मांग करता हूं कि राजस्थान में जितने भी फॉर्म आए हैं, उन सबकी फोरेंसिक जांच हो। ये पता लगाया जाए कि ये कहां छपे हैं, कौन इन्हें यहां तक पहुंचा कर गया है, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।”Congress

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *