(अजय पाल)Special Parliament Session Live Updates: राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा खत्म हो चुकी है. वोटिंग प्रक्रिया जारी है. पीएम मोदी खुद सदन में मौजूद हैं. उन्होंने सभी सांसदों से अपील की इस बिल को इस सर्वसम्मति से पास करें. इससे पहले राजद सांसद मनोज झा ने बिल के नाम पर आपत्ति जताई. वहीं आम आदमी पार्टी, बीजद, वाईएसआरसीपी सहित कई दलों ने राज्यसभा में बिल का समर्थन किया।
केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र का आज चौथा दिन है. राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल 2023 पर आज चर्चा खत्म हो चुकी है. राज्यसभा में इस विधेयक पर चर्चा के लिए साढ़े सात घंटे का समय तय किया गया है. केंद्रीय कानून मंत्री ने राज्यसभा में बिल पेश किया और फिर चर्चा की शुरुआत हुई. बता दें कि बीते बुधवार को लोकसभा में बिल को पारित कर दिया गया. बिल के पक्ष में कुल 454 वोट पड़े थे।खबर अपडेट की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
